राधा की फिरकी, फिर स्मृति-ऋचा और हरमन की तिकड़ी, भारत ने बांग्लादेश को जमकर धोया, 5-0 से किया सूपड़ा साफ
By Alsaba Zaya
Published - 09 May 2024, 02:30 PM

Table of Contents
BAN W vs IND W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच पांच मैच की टी-20 सीरीज़ खेली गई, जिसका आखिरी मुकाबला 9 मई को सिलहट में खेला गया. इस मैच को भारतीय टीम ने जीतने के साथ ही सीरीज़ पर 5-0 से कब्ज़ा जमा लिया. टी-20 सीरीज़ की मेज़बानी करने वाली बांग्लादेश को एक भी मुकाबले में जीत नहीं मिल सकी. पांचवे टी-20 मैच में पहले भारत के बल्लेबाज़ों ने कमाल का प्रदर्शन किया और किश्तों में रन बनाए, जबकि बाद में राधा यादव की फिरकी गेंदबाज़ी ने बांग्लादेशी बल्लेबाज़ों का काम तमाम कर दिया.
BAN W vs IND W: भारत ने बनाए थे 156 रन
- टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरी टीम इंडिया ने 10 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 156 रन ही बना सकी. सलामी बल्लेबाज़ शेफाली वर्मा का बल्ला आज फिर शांत रहा.
- वे 14 गेंद में 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. हालांकि स्मृति मंधाना ने 25 गेंद में 33 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा दयालेन हेमलथा ने भी 28 गेंद में 37 रनों की अहम पारी खेली.
- वहीं भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 24 गेंद में 30 रन बनाए. अंत में पांचवे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए ऋचा घोष ने 17 गेंद में 28 रनों की तेज़ पारी खेलकर भारतीय स्कोर को सम्मानजनक तक पहुंचा दिया.
BAN W vs IND W: 21 रनों से पीछे रह गई बांग्लादेश
- 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश 21 रनों से पीछे रह गई. टीम की ओर से कोई भी बल्लेबाज़ आज बड़ी पारी नहीं खेल सका. सलामी बल्लेबाज़ दिलारा अक्तर और सोभना मोस्ट्री ने निराश किया.
- अक्तर ने 8 गेंद में 4 रन बनाए, जबकि मोस्ट्री ने 9 गेंद में 13 रनों पर पवेलियन लौट गई. इसके बाद टीम की ओर से टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ एक के बाद एक पवेलियन लौट गए. कप्तान निगार सुल्ताना 14 गेंद में 7 रन बनाकर चलती बनी, जबकि रुबिया हैदर ने भी 21 गेंद में 20 रन बनाए.
- बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा रन रितु मोनी ने बनाए. उन्होंने 33 गेंद में 37 रनों का योगदान दिया. अंत में शोफिरा खातून 21 गेंद में 28 और राबिया खान 11 गेंद में 14 रन बनाकर नाबाद रहीं और बांग्लादेश 6 विकेट खोकर 135 रन ही बना सकी.
राधा यादव ने किया कमाल
- बांग्लादेश की ओर से राबिया खान और नाहिदा अख्तर ने 2-2 विकटे अपने नाम किया, जबकि सुल्ताना खातून को 1 सफलता मिली.
- वहीं भारत की ओर से फिरकी गेंदबाज़ राधा यादव ने कमाल की गेंदबाज़ी कर 3 विकेट अपने नाम कर लिया. उनके अलावा आशा शोभना को भी 2 सफलता मिली.
ये भी पढ़ें: बाबर या विराट? इस खिलाड़ी तो तीनों फॉर्मेट का वर्ल्ड बेस्ट क्रिकेट मानते हैं कगिसो रबाडा, नाम का खुलासा कर चौंकाया
Tagged:
indian women cricket team BAN W vs IND W Bangladesh Women Cricket team