Shubman Gill की टीम इंडिया में उल्टी गिनती शुरू! रिप्लेस करने को तैयार ये खूंखार बल्लेबाज, 250 के स्ट्राइकरेट से नीचे नहीं करता बात
Shubman Gill की टीम इंडिया में उल्टी गिनती शुरू! रिप्लेस करने को तैयार ये खूंखार बल्लेबाज, 250 के स्ट्राइकरेट से नीचे नहीं करता बात

Shubman Gill: आईपीएल 2024 में शुभमन गिल का प्रदर्शन औसतन रहा. सीज़न 2022 और 2023 में कमाल का प्रदर्शन करने वाले गिल इस सीज़न अपनी बल्लेबाज़ी में संघर्ष कर रहे हैं. हालांकि आईपीएल 2024 में गिल के अलावा कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने खासा कमाल किया है. इस लेख में हम बात करने वाले हैं एक ऐसे ही खिलाड़ी की जिसने बतौर सलामी बल्लेबाज आईपीएल के 17वें संस्करण में दमदार प्रदर्शन किया और अब भारतीय टीम में शुभमन गिल की जगह लेने के लिए भी तैयार है.

Shubman Gill का कटेगा पत्ता!

  • आईपीएल 2023 में शुभमन गिल का प्रदर्शन खराब रहा है. गिल इस बार आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी संभाल रहे हैं. लेकिन उनके निजी प्रदर्शन को देख ऐसा लग रहा है कि बतौर कप्तान वे दबाव को झेल नहीं पा रहे हैं.
  • गिल ने अब तक खेले गए 11 मैच में 32.20 की औसत के साथ 322 रनों को अपने नाम किया है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 137.61 का रहा है.
  • आईपीएल 2023 में 3 शतक ठोकने वाले गिल इस सीज़न एक भी शतक नहीं बना पाए हैं. ऐसे में उनका भारतीय टीम से पत्ता कटना तय माना जा रहा है.

इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका

  • भारतीय टीम में शुभमन गिल (Shubman Gill) की जगह पर सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma)को मौका दिया जा सकता है, जिन्होंने अब तक खेले गए 12 मुकाबले में अपनी बल्लेबाज़ी से सभी को प्रभावित कर दिया है.
  • अभिषेक ने तूफानी पारी से विरोधी गेंदबाज़ों के छक्के छुड़ाए हैं. अपने पिछले ही मुकाबले में उन्होंने एलएसजी की मज़बूत गेंदबाज़ी अक्रामण के खिलाफ 28 गेंद में 267.86 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की थी और 75 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई थी. ऐसे में गिल की जगह उन्हें भारतीय टीम में मौका मिल सकता है.

अब तक ऐसा रहा है आईपीएल 2024 में प्रदर्शन

  • आईपीएल 2024 में अभिषेक ने 12 मैच में अब तक 36.45 की शानदार औसत के साथ 401 रन बना चुके हैं. इस सीज़न अभिषेक के बल्ले से 2 अर्धशतक भी निकल चुके हैं.
  • खास बात ये है कि उन्होंने इस दौरान 205.64 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की है. लगातार अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए सेलेक्टर उन्हें बतौर सलामी बल्लेबाज गिल की जगह पर मौका दे सकते हैं. देखना दिलचस्प होगा कि अभिषेक भारत का प्रतिनिधित्व कब करते हैं.

ये भी पढ़ें: बाबर या विराट? इस खिलाड़ी तो तीनों फॉर्मेट का वर्ल्ड बेस्ट क्रिकेट मानते हैं कगिसो रबाडा, नाम का खुलासा कर चौंकाया