“मुंह पर थूक देना चाहिए...” KL Rahul और संजीव गोयंका की तीखी नोक झोक पर बॉलीवुड स्टार का ट्वीट वायरल, किसका दिया साथ?
“मुंह पर थूक देना चाहिए...” KL Rahul और संजीव गोयंका की तीखी नोक झोक पर बॉलीवुड स्टार का ट्वीट वायरल, किसका दिया साथ?

KL Rahul: 8 मई को सनराईजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया था. इस मैच में हैदराबाद की ओर से सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और ट्रेविस ने कमाल की पारी खेलते हुए लखनऊ को 10 विकेट से रौंद दिया था. लखनऊ के खराब प्रदर्शन के बाद टीम के मालिक संजीव गोयंका और कप्तान केएल राहुल का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें गोयंका राहुल से सख्त लहजे में बात कर रहे थे. अब इस वीडियो पर फिल्मी दुनिया से जुड़े दिग्गज का ट्वीट वायरल हो रहा है.

 KL Rahul और संजीव गोयंका की वीडियो हुआ था वायरल

  • आईपीएल 2024 में अब तक कोई बड़ा विवाद देखनो को नहीं मिला. लेकिन 8 मई को केएल राहुल और संजीव गोयंका का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें गोयंका तल्ख लहजे में राहुल को कोफी देर तक समझा रहे थे.
  • इस वीडियो को साझा करते हुए कमाल राशिद खान यानी केआरके ने केएल राहुल का समर्थन किया और एक्स पर बड़ी बात कह डाली. उन्होंने लिखा
  • “अगर टीम मालिक चिल्ला रहा है तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है लेकिन मुझे राहुल से बड़ी दिक्कत है, क्योंकि उसने उसके मुंह पर थूका नहीं जबकी थूकना बनता था,”
  • केआरके का पोस्ट सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया. वे इस तरह की बयानबाज़ी के लिए सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं.

यहां देखें पोस्ट-

आलोचकों के निशाने पर राहुल

  • इस मैच में केएल राहुल (KL Rahul)आलोचकों के निशाने पर हैं. राहुल ने इस मैच में काफी धीमी बल्लेबाज़ी की थी और लखनऊ के फैंस शर्मनाक हार का ज़िम्मेदार उन्हें ही बता रहे हैं.
  • उन्होंने 33 गेंद में 29 रनों की धीमी पारी खेली थी, जिसके बाद फैंस सोशल मीडिया पर राहुल की बल्लेबाज़ी से खफा हैं. हालांकि गोयंका के तीखे कटाक्ष पर कई फैंस उनके समर्थन में भी सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर रहे हैं.

ऐसा था मैच का हाल

  • पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एलएसजी ने 4 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए थे. टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन आयुष बदोनी ने बनाए थे. उन्होंने 30 गेंद में 55 रनों की पारी खेली थी, जबकि निकोलस पूरन ने 26 गेंद में 48 रन बनाए थे.
  • लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा ने 28 गेंद में 75 रनों की नाबाद पारी खेली, जबकि ट्रैविस हेड ने 30 गेंद में विस्फोटक अंदाज़ में 89 रन बनाकर हैदराबाद को 10 विकेट और 9.4 ओवर में ही जीत दिला दी.

ये भी पढ़ें: बाबर या विराट? इस खिलाड़ी तो तीनों फॉर्मेट का वर्ल्ड बेस्ट क्रिकेट मानते हैं कगिसो रबाडा, नाम का खुलासा कर चौंकाया