RCB vs GT: गुजरात को रौंदने की लिए रजत पाटीदार चलेंगे चाल, प्लेइंग-XI में हो सकता है 1 बड़ा बदलाव
Published - 01 Apr 2025, 12:30 PM

Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL 2025) का कारवां पहली बार बेंगलुरू पहुंचने वाला है। बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) के बीच 14वां मुकाबला खेला जाएगा, जिसका गवाह एम ए चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम बनेगा। लगातार दो मैच जीतने के बाद आरसीबी अपनी विनिंग स्ट्रीक बरकरार रखना चाहेंगी। लेकिन इससे पहले कयास लगाए जा रहे हैं कि कप्तान रजत पाटीदार अगले मुकाबले के लिए अपनी अंतिम एकादश में बदलाव कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि RCB vs GT मैच के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है?
सालामी जोड़ी में होगा बदलाव?
अगर RCB vs GT मुकाबले के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के सलामी बल्लेबाज की बात की जाए तो इस भूमिका मे पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का नजर आना लगभग तय है। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अर्धशतक जड़ने के बाद वह पिछले मैच में बड़ी पारी खेलने से चूक गए। इसलिए अब उनका लक्ष्य घरेलू मैदान पर तूफ़ानी पारी खेलने का होगा। उनका साथ देने के लिए मैदान पर फिल साल्ट आ सकते हैं, जो कि अब तक अपने कद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। दो मैच में उनके बल्ले से महज 88 रन निकले हैं।
मिडिल ऑर्डर में इन बल्लेबाजों को मिल सकता है मौका
गुजरात टाइटंस के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB vs GT) की ओर से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए देवदत्त पाडिक्कल उतर सकते हैं। उन्होंने पिछले मैच में 14 गेंदों में 27 रन बनाए थे। कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) का चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आना तय है। टीम मैनेजमेंट पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए लियम लिविंगस्टोन को भेज सकते हैं। फिनिशर की भूमिका जीतेश शर्मा और टिम डेविड अदा करेंगे। बता दें कि जीतेश शर्मा आरसीबी के विकेटकीपर भी होंगे।
ऐसा नजर आ सकता है गेंदबाजी विभाग
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु RCB vs GT मैच के लिए अपने गेंदबाजी विभाग में बदलाव कर सकते है। यश दयाल की जगह प्लेइंग इलेवन में रसिख दर सलाम को मौका मिल सकता है। पिछले मैच में उन्हें बेंच पर बैठना पड़ा था। इनके अलावा के गेंदबाजी भुवनेश्वर कुमार और जोस हेजलवुड टीम के तेज गेंदबाज होंगे। स्पिन गेंदबाजी के लिए कप्तान रजत पाटीदार के पास क्रुणाल पंड्या, लियम लिविंगस्टोन और सुयश शर्मा का विकल्प मौजूद होगा।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु संभावित प्लेइंग 11: विराट कोहली, फिल सॉल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, रसिख सलाम।
यह भी पढ़ें: GT Playing XI: RCB के खिलाफ गुजरात की इलेवन फिक्स! हराने के लिए गिल ने विराट के 2 जिगरी दोस्त को दी एंट्री
Tagged:
RCB vs GT IPL 2025 Virat Kohli Rajat Patidar