MI vs KKR: गत विजेता केकेआर का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन अभी तक बेहद साधारण रहा है। मुंबई इंडियंस से भिड़ने वानखेड़े पहुंची केकेआर की बल्लेबाजी पहले बैटिंग करते हुए 16.2 ओवर में 116 रन पर ढह गई। इसके बाद गेंदबाजी में भी केकेआर का प्रदर्शन बेहद साधारण रहा और इस मुकाबले को 8 विकेट से गंवा दिया। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में यह केकेआर (MI vs KKR) की इस सीजन की दूसरी हार है। इससे पहले उद्घाटन मैच में केकेआर को आरसीबी ने शिकस्त दी थी, लेकिन इसके बाद राजस्थान के खिलाफ अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में जीत मिली थी। वहीं एमआई के खिलाफ अब एक बार फिर केकेआर को शिकस्त मिली है। इस हार के बाद केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा।
हार के बाद निराश दिखे कप्तान
मुंबई इंडियंस (MI vs KKR) के हाथों 8 विकेट से हार के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में आए केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे के चेहरे पर निराशा साफ दिखाई दे रही थी। आईपीएल 2025 में एक और हार के बाद अजिंक्य रहाणे ने कहा कि
"यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट था, लेकिन हम इसका उपयोग सही ढंग से नहीं कर सके। यहां पर 180-190 का स्कोर काफी अच्छा होता। हमें उम्मीद है कि इस पिच पर अच्छा उछाल होगा। हमें एक्ट्रा बाउंस का इस्तेमाल सही से करना काफी तेजी से सीखना होगा। गेंदबाजों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया था, लेकिन हमारे बोर्ड पर ज्यादा रन नहीं थे। हम लगातार विकेट खोते रहे - पावरप्ले में चार और उसके बाद, मजबूती से टिकना मुश्किल था। आपको एक बल्लेबाज की जरूरत होती है जो अंत तक बल्लेबाजी करें और टिके रहे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।"
नहीं चले बल्लेबाज
मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (MI vs KKR) के बीच इस मुकाबले में हार्दिक पंड्या ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। वानखेड़े की लाल मिट्टी की पिच पर हार्दिक का यह फैसला एक दम सही साबित हुआ और केकेआर के निरंतर अंतराल पर विकेट गिरते रहे। केकेआर (MI vs KKR) ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन (0) और क्विंटन डी कॉक (1) का विकेट महज 2 के स्कोर पर गंवा दिया था। इसके बाद विकेटों के गिरने का सिलसिला जो शुरू हुआ वह 116 के स्कोर पर पहुंचते-पहुंचते रमनदीप सिंह के विकेट पर समाप्त हुआ।
इस मैच में कप्तान अजिंक्य रहाणे (11), अंगकृष रघुवंशी (26), रिंकू सिंह (17) और मनीष पांडे (19) को अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद बड़ी पारी खेलने में असफल रहे थे। जबकि केकेआर के उप कप्तान वेंकटेश अय्यर सिर्फ 3 रन बनातर और आंद्रे रसेल 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। नंबर 9 तक बल्लेबाजी वाली केकेआर (MI vs KKR) सिर्फ 116 रन पर ढेर हो गई, जिसे देखकर हर कोई चौंक गया था।