RR vs RCB: दिल्ली के खिलाफ मिली हार के बाद रजत पाटीदार प्लेइंग XI में करेंगे बदलाव, इस खिलाड़ी को बाहर कर खूंखार ऑलराउंडर को दी एंट्री

RR vs RCB: रजत पाटीदार की कप्तानी में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन कमाल का रहा है। आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस को उनके घरेलू मैदानों पर रौंदकर अभियान की शानदार शुरुआत की।....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
RR vs RCB (2)

RR vs RCB: रजत पाटीदार की कप्तानी में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन कमाल का रहा है। आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस को उनके घरेलू मैदानों पर रौंदकर अभियान की शानदार शुरुआत की। लेकिन पिछले मैच में बेंगलुरू को अपने घर में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों छह विकेटों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा, जिसके बाद अब उसका लक्ष्य अगला मैच अपने नाम कर धमाकेदार वापसी करने का होगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर रविवार को जयपुर में आईपीएल 2025 के 28वें मैच में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मुकाबले (RR vs RCB) के लिए रजत पाटीदार प्लेइंग इलेवन में क्या बदलाव कर सकते हैं?

राजस्थान के खिलाफ RCB की ओपनिंग जोड़ी 

virat kohli ipl

इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज फिल साल्ट राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की ओर से पारी का आगाज करने के लिए आ सकते हैं। हालांकि, आईपीएल 2025 में वह अब तक अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। पांच मैच की पांच पारियों में उनके बल्ले से एक अर्धशतक के साथ 143 रन निकले हैं। ऐसे में अब वह RR vs RCB मैच में धमाकेदार पारी खेलने के इरादे से उतरेंगे। उनका साथ देने के लिए पूर्व कप्तान विराट कोहली आएंगे। वह पांच मैचों में 186 रन के साथ आरसीबी के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

ऐसा नजर आ सकता है मिडिल ऑर्डर 

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे। सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट और टिम डेविड के अलावा कोई भी खिलाड़ी प्रभावशाली पारी नहीं खेल सका। इसकी वजह से आरसीबी टीम मैनेजमेंट RR vs RCB मैच के लिए अपने मिडिल ऑर्डर में बदलाव कर सकती है। इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज लियम लिविंगस्टोन को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर जेकब बेथल को मौका दिया जा सकता है। तीसरे नंबर पर देवदत्त पाडिक्कल को भेजने की संभावना है। चौथे नंबर पर कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) अपने बल्ले का जलवा दिखाएंगे। पांचवें नंबर विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा नजर आ सकते हैं। वहीं, फिनिशर की भूमिका की जिम्मेदारी क्रुणाल पंड्या और टिम डेविड के कंधों पर होगी। 

गेंदबाजी विभाग में होगा बदलाव!

RR vs RCB मैच में इंग्लैंड के 21 वर्षीय ऑलराउंडर जेकब बेथल गेंदबाजी करते नजर आ सकते हैं। वह अपनी स्पिन गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान करने में काबिल है। तेज गेंदबाजी की कमान भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल और जोश हेजलवुड के हाथों में होगी। स्पिन के लिए आरसीबी के पास जैकब बेथेल के साथ क्रुणाल पांड्या और सुयश शर्मा का विकल्प हो सकता है।

आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन: फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, जेकब बेथल, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में कॉमेंट्री कर रहे इस दिग्गज खिलाड़ी की पत्नी को नहीं पड़ता फर्क, खुद चलाती हैं जूस की दुकान, वजह है बेहद खतरनाक

यह भी पढ़ें: CSK का खूंखार बल्लेबाज, PSL 2025 में हुआ फ्लॉप, 13 गेंदों पर 14 रन बनाकर कटाई चेन्नई की नाक

RR vs RCB IPL 2025 Rajat Patidar Virat Kohli