तो क्या हमेशा के लिए खत्म हो गया पुजारा-रहाणे का करियर? Rohit Sharma ने दिया हैरान कर देने वाला जवाब
तो क्या हमेशा के लिए खत्म हो गया पुजारा-रहाणे का करियर? Rohit Sharma ने दिया हैरान कर देने वाला जवाब

Rohit Sharma: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया पूरी तरह तैयार है. टेस्ट सीरीज गुरुवार 25 जनवरी से शुरू होगी. सीरीज का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच से एक दिन पहले 24 जनवरी को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई थी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कई सवालों के जवाब दिए. इसी बीच टीम इंडिया के 2 प्रमुख और अनुभवी बल्लेबाजों चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के बारे में सवाल पूछा गया. इसपर उन्होंने क्या आइए आपको बताते है…

Rohit Sharma ने अप्रत्यक्ष तौर पर दिए संकेत

rohit sharma

अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा दोनों ने अपने दम पर टीम इंडिया को अब तक कई मैच जिताए हैं. रहाणे ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जितवाई. लेकिन अब इन दोनों की टीम से छुट्टी हो गई है. साउथ अफ्रीका के बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी इन दोनों को मौका नहीं दिया गया है. अब इन दोनों को लेकर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने संकेत दिया है. रोहित ने अप्रत्यक्ष तौर पर संकेत दिया कि दोनों का करियर खत्म हो चुका है.

“अनुभवी खिलाड़ियों को मोका देने के बारे में सोचा गया”- रोहित शर्मा

Ajinkya Rahane- cheteshwar pujara

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा, ”हमने टीम में अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी के बारे में सोचा. लेकिन फिर युवा खिलाड़ियों को मौका कब मिलेगा. हमने इस बारे में भी सोचा. लेकिन अनुभवी खिलाड़ियों को टीम से बाहर रखना आसान नहीं था, इसलिए यह फैसला लिया गया. हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि सीनियर खिलाड़ी की वापसी का रास्ता बंद हो गया है. वे अच्छा प्रदर्शन करके वापसी कर सकते हैं.”

विराट कोहली पहले दो मैच से बाहर

मालूम हो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले विराट कोहली निजी कारणों से पहले दो मैचों से हट गए. यह भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका था, विराट की जगह लेने के लिए टीम में अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा की चर्चा चल रही थी. लेकिन, बीसीसीआई ने रजत पाटीदार को मौका दिया.

इससे एक बार फिर साबित हो गया है कि टीम प्रबंधन की कुंजी युवा खिलाड़ियों को प्राथमिकता देना है. बता दें कि रजत ने 55 प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 45.97 की औसत से 4000 रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक और 22 अर्द्धशतक शामिल हैं. उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ हालिया टेस्ट में 2 शतक लगाया है.

पहले 2 टेस्ट के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और अवेश खान।

पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-XI

बेन स्टोक्स (कप्तान), ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, मार्क वुड, टॉम हार्टले और जैक लीच।

ये भी पढ़ें : रोहित-विराट को पछाड़ सूर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास, बन गए ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज, ICC ने माना लोहा