भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच को खत्म हुए 4 दिन हो गए हैं, लेकिन इतनी चर्चा भारत की जीत को लेकर नहीं हो रही है, जितनी चर्चा चेन्नई टेस्ट की पिच को लेकर हो रही है। ऐसे में भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा है कि पिच के बजाए खिलाड़ियों के प्रदर्शन की चर्चा भी जरूर होनी चाहिए।
क्या है पिच को लेकर विवाद
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया था, जिससे खत्म हुए भी 4 दिन बीत गए हैं। लेकिन इतनी चर्चा इस मैच में हुई भारत की जीत की नहीं हो रही है, जितनी चर्चा चेन्नई मैच के लिए इस्तेमाल हुई पिच की हो रही है। इसको को लेकर विवाद इतना बढ़ गया है कि खत्म होने का नाम ही नही ले रहा है।
यह विवाद सबसे पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन के बयान के बाद शुरु हुआ था, वॉन ने चेन्नई की पिच को लेकर शिकायत की थी। जिसके बाद इंग्लैंड की मीडिया ने भी इसे मुद्दा बनाया।
संजय मांजरेकर ने पिच को लेकर दिया बयान
अब इस मुद्दे पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर ने कहा है कि, “अगर पहले दिन से ही पिच ऐसा बर्ताव नहीं करेगी, तो पिच पर चर्चा नहीं होगी”। मांजरेकर का यह बयान भारतीय ओपनर रोहित शर्मा के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि पिच के बजाए प्रदर्शन पर चर्चा होनी चाहिए। गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच में चेन्नई की एमए स्टेडियम की पिच को लेकर पहले दिन से विवाद शुरु हो गया था।
रोहित शर्मा ने किया बचाव
दरअसल चेन्नई टेस्ट के पहले दिन ही शतक जमाने वाले भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने रविवार को कहा था कि बाकि सभी टीमों की तरह भारत को भी अपनी घरेलू परिस्थियों का फायदा उठाने का हक है। रोहित ने साथ ही कहा था कि पिच की बजाए खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर चर्चा की जानी चाहिए। रोहित शर्मा के इस बायान के बाद ही कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर ने कहा है कि अगर पिच पहले दिन ही नहीं टूटती, तो कोई भी इस पर चर्चा नहीं करता।