विराट कोहली

भारत दौरे पर आई इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को 227 रनों से हार का स्वाद चखाया है। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पर पहुंच गई है। इस मैच में भारत के बल्लेबाज बिल्कुल बेबस नजर आए। मैच खत्म होने के बाद कप्तान विराट कोहली ने हार के पीछे का सबसे बड़े कारण का खुलासा किया।

रन बनाने और दबाव बनाने की थी जरुरत

विराट कोहली

पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने शुरुआत से ही मेजबान भारतीय क्रिकेट टीम पर दबाव बनाए रखा। मैच के पांचों दिन इंग्लैंड का पलड़ा भारी ही रहा और आखिरकार इंग्लिश टीम ने 227 रनों से बड़ी जीत अपने नाम कर ली। मैच हारने के बाद कप्तान विराट कोहली ने इस बात को स्वीकार किया कि भारत को और अधिक रन बनाने की जरुरत थी। उन्होंने कहा,

“मुझे नहीं लगता कि हमने पहले हाफ में गेंद पर उन पर पर्याप्त दबाव डाला। गेंदबाजी इकाई के रूप में, तेज गेंदबाज और ऐश, पहली पारी में अच्छे थे, लेकिन हमें कुछ और रन बनाने और दबाव बनाने की भी जरूरत थी। यह एक धीमा विकेट था और गेंदबाजों की मदद नहीं कर रहा था जिससे बल्लेबाजों के लिए स्ट्राइक रोटेट करना और खेल में उतरना आसान हो गया। बस ऐसा लग रहा था कि पहले दो दिनों में इसमें ज्यादा कुछ नहीं हुआ।”

विराट कोहली ने की इंग्लिश टीम की जमकर तारीफ

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की। साथ ही उनका मानना है कि भारतीय टीम को अगले मैच में सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने कहा,

“लेकिन इंग्लैंड को इस जीत का श्रेय जाता है, उन्होंने बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर लगाया। हमारी बॉडी लैंग्वेज और इंटेंसिटी मार्क तक नहीं थी, दूसरी पारी में हम काफी बेहतर थे। हम बल्ले के साथ पहले चार में नहीं लेकिन पहली पारी के दूसरे भाग में बेहतर थे। हमें उन चीजों को समझना होगा जो हमने इस खेल में की हैं और जो चीजें हमने नहीं की हैं और हमने जो एक टीम के रूप में नहीं किया है, हम उसे सुधारेंगे। इंग्लैंड की टीम इस टेस्ट मैच में हमारी तुलना में कहीं अधिक प्रोफेशनल और कंफर्टेबल नजर आए थे।”

अच्छी बॉडी लैंग्वेज से करनी होगी शुरुआत

भारतीय टीम

पहला मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम ने 227 रनों से गंवा दिया है। अब दूसरा मैच भी चेन्नई में ही खेला जाएगा। जिसमें भारतीय टीम को वापसी करना आवश्यक है, वरना टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उनका पहुंचना मुश्किल हो जाएगा। कप्तान कोहली ने आगे कहा,

“मुझे लगता है कि हमने गेंद के साथ दूसरी पारी में अच्छा प्रदर्शन किया और उन पर दबाव बनाया। बल्ले के साथ हमने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। हम हमेशा एक टीम के रूप में सीखते हैं और एक टीम के रूप में विकसित हो रहे हैं और टेस्ट क्रिकेट कठिन है। इंग्लैंड उस पीस के लिए तैयार था और शायद हमसे बेहतर सुसज्जित था। टॉस का बहना नहीं बनाएं, हम जिस तरह से खेले उस हिसाब से इंग्लैंड जीत का हकदार था।”

“हमें अच्छी बॉडी लैंग्वेज से शुरुआत करनी होगी और विपक्ष पर दबाव बनाना होगा। फील्ड को समझें, पिच की गति और गेंदबाज जो कर रहे हैं, उस तरह की सभी चीजें निर्णायक होंगी। यह मानसिकता है और हम इसे वापस पाने के की पूरी कोशिश करेंगे।”