बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेल रही है। 26 दिसंबर से शुरू हुए इस मैच में कंगारू खिलाड़ियों का दबदबा रहा है। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही मेजबान टीम प्रभावशाली नजर आई है। लेकिन इस बीच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भारत में छूट गए खिलाड़ी के लिए परेशानी खड़ी कर दी है। तो आइए जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी!
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में बैठे-बैठे करियर किया बर्बाद
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों को कंगारू टीम के खिलाफ संघर्ष करना पड़ा है। इस बीच अनुभवी ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास का ऐलान कर हर किसी को चौंका दिया है। गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद उन्होंने रिटायरमेंट की घोषणा की, जिसके चलते तनुष कोटियान को टीम में बुलाना पड़ा। हालांकि, उम्मीद की जा रही थी कि उनकी जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को शामिल किया जा सकता है।
टीम में नहीं मिली जगह
इंजर्ड होने की वजह से मोहम्मद शमी को पिछले एक साल से टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पाई है। कयास लगाए जा रहे थे कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के जरिए वह कमबैक कर सकते हैं। लेकिन अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ विवाद की खबरों ने उनकी वापसी मुश्किल कर दी है। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों के बीच फिटनेस को लेकर बहस हो गई है। दोनों खिलाड़ियों ने इस मामले पर अलग-अलग बयानबाजी दी है। दरअसल, एडिलेड टेस्ट के बाद रोहित शर्मा ने कहा था कि मोहम्मद शमी वापसी के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हैं।
रोहित शर्मा के साथ हुआ विवाद!
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बयान के बाद मोहम्मद शमी ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस समय वह विजय हज़ारे ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट भी खेल रहे थे। फिर हिटमैन ने कहा था कि उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में वही कहा जो एनसीए ने उन्हें बताया था।
साथ ही रोहित शर्मा ने बीसीसीआई को यह भी कहा दिया था कि वह पहले मोहम्मद शमी को उनके फिटनेस के बारे में बता दें और फिर उन्हें जानकारी दें। इसके बाद से ही दोनों के बीच रिश्ते खराब होने की खबरें आ रही है। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही है कि अब मोहम्मद शमी के लिए टीम में वापसी करना मुश्किल होगा।
यह भी पढ़ें: राहुल-श्रेयस की एंट्री, आकाश दीप को भी डेब्यू, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम फिक्स
यह भी पढ़ें: हार्दिक कप्तान, ईशान-चहल की सरप्राइज एंट्री, इंग्लैंड के खिलाफ 3 ODI के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल!