![Ind vs NZ Test Squad](https://img-cdn.thepublive.com/fit-in/1280x960/filters:format(webp)/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/12/28/aI1wgnFilt0c2Yk77hy3.jpg)
IND vs NZ: इस समय टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 खेली रही है। सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है। जबकि पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला सिडनी में खेला जाएगा। सीरीज फिलहाल एक-एक की बराबरी पर है। टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट में 295 रन से शानदार जीत दर्ज की थी। इसके बाद दूसरा मैच 10 विकेट से गंवाना पड़ा था और तीसरा मैच गाबा में खेला गया, जो कि बारिश के कारण ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। अब मेलबर्न में जीतकर दोनों ही टीमों की नजर सीरीज में 2-1 से बढ़त लेने पर होगी।
ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत को न्यूजीलैंड (IND vs NZ) का दौरा करना है। वहां पर टीम इंडिया को दो टेस्ट मैच खेलने हैं। चलिए आपको बताते हैं कि कौन से वह 15 खिलाड़ी होंगे जो इस दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा होंगे। इस सीरीज में कप्तान-उपकप्तान दोनों ही बदले हुए नजर आने वाले हैं।
कब शुरू होगा भारत का न्यूजीलैंड का दौरा
ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भारत ने न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ 3 टेस्ट मैच की श्रृंखला खेली थी। इस सीरीज में कीवी खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया था और भारत को उसी के घर में 3-0 से रौंद दिया था। न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत में भारत को 3-0 से हराया था। अब टीम इंडिया की नजरें कीवियों के घर में जाकर उन्हीं को पटखनी देने पर होगी। भारत साल 2026 अक्टूबर-नवंबर में न्यूजीलैंड का दौरा करेगी। जहां पर वह दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी। टेस्ट के अलावा भारत को कीवियों के गढ़ में 3 एकदिवसीय और 5 टी20आई मुकाबले भी खेलने हैं।
किन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
न्यूजीलैंड (Ind vs NZ) दौरे में अभी करीब 18 महीनों का समय बाकी है, लेकिन बीसीसीआई ने अभी से इस सीरीज के लिए अपने मुख्य खिलाड़ियों का चयन कर लिया होगा। न्यूजीलैंड को उसी के गढ़ में हराना टीम इंडिया के लिए आसान नहीं होगा, लेकिन टीम इंडिया ने बीते कुछ वर्षों में दिखाया है कि वह सेना देशों में जाकर जीतने का दम रखती है। इस सीरीज में केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, विराट कोहली समेत कई स्टार्स खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,6,4,4,4,4... मोहम्मद रिजवान की धमाकेदार बल्लेबाजी, पाकिस्तानी विकेटकीपर ने अकेले ही बना डाले 224
क्या रोहित करेंगे कप्तानी?
बीते कुछ महीनों से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का फॉर्म उनका साथ नहीं दे रहा है। वह बल्ले के साथ-साथ कप्तानी में भी कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं। उनकी कप्तानी की आलोचना हर दिग्गज खिलाड़ी करता दिखाई दे रहा है। जबकि इस सीरीज तक हिटमैन की उम्र करीब-करीब 37 साल के आसपास होगी। तब तक वह इस फॉर्मेट में खेलेंगे या नहीं इसका फैसला भी खुद कप्तान रोहित शर्मा को करना होगा।
बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब प्रदर्शन करने के बाद हर तरफ कप्तान को संन्यास लेने की सलाह दी जा रही है। दिग्गजों का मानना है कि अब रोहित को टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेकर एकदिवसीय मुकाबलों पर ध्यान देना चाहिए ताकि वह साल 2027 तक वनडे वर्ल्ड कप को खेल सके। अगर रोहित शर्मा टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कहते हैं तो न्यूजीलैंड (Ind vs NZ) दौरे पर जसप्रीत बुमराह को कप्तानी सौंपी जा सकती है। वहीं शुभमन गिल या केएल राहुल में से किसी एक को उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी जा सकती है।
IND vs NZ: भारत के संभावित 15 खिलाड़ी
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, शुभमन गिल, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव।