पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ने किया दावा, रोहित शर्मा हैं टेस्ट में उपकप्तान पद की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार

author-image
Sonam Gupta
New Update
मौजूदा समय की वो 4 बल्लेबाजों की जोड़ियां जिन्होंने मिलकर बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

इंग्लैंड सीरीज के दौरान भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) रहे। हिटमैन ने ओवल में शतक लगाने के साथ-साथ लगभग सभी मैचों में भारत को मजबूत शुरुआत देने में सफलता हासिल की। वहीं टीम इंडिया के टेस्ट के मंझे हुए बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे लय व आत्मविश्वास हासिल नहीं कर सके, जिसके चलते टीम का मध्य क्रम कमजोर नजर आया। अब पूर्व ऑस्ट्रेलिया दिग्गज इयान चैपल का कहना है कि रोहित शर्मा टेस्ट में उपकप्तान बनने के लिए तैयार हैं।

रोहित शर्मा हैं उपकप्तान पद की जिम्मेदारी संभालने को तैयार

Rohit Sharma-Reetinder

उपकप्तान अजिंक्य रहाणे पिछले काफी वक्त से निराशाजनक प्रदर्शन कर रहे हैं। इंग्लैंड सीरीज में ना केवल रहाणे बल्ले से रन बनाने में असमर्थ रहे। बल्कि स्लिप में उन्होंने कैच भी मिस किए। इसके बाद अब इयान चैपल का मानना है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टेस्ट टीम में उपकप्तान की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने ईएसपीएनक्रिकइंफो में अपने कॉलम में लिखा,

“अजिंक्य रहाणे के सामरिक इनपुट और स्पिनरों के लिए उनकी स्लिप फील्डिंग का नुकसान (अश्विन और पांड्या को जोड़ने का) एकमात्र नकारात्मक पक्ष होगा। फिर भी, रोहित शर्मा अब एक प्रशंसित कप्तान हैं और वह उप-कप्तान पद की भूमिका को संभालने में सक्षम हैं।”

ऑलराउंड टीम है भारत

टी20 विश्व कप के लिए चुनी गई टीम इंडिया हर तरफ से अच्छी दिख रही है। इयान चैपल का कहना है कि भारत की सफलता किसी भी विपक्षी टीम के लिए डरावनी है। चैपल ने आगे लिखा,

'इसमें कोई शक नहीं कि भारतीय टीम अच्‍छी ऑलराउंड टीम है। उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड में सफलता हासिल करके इसे बखूबी साबित किया। घर में भारत को हराना नामुमकिन जैसा है। हालांकि, ऐसा नहीं कि सुधार की जरूरत नहीं। अच्‍छी टीमें हमेशा शीर्ष पर इसलिए बनी रहती हैं क्‍योंकि वह लगातार बेहतर होने के रास्‍ते तलाशते हैं।'

अश्विन को करना चाहिए टीम में शामिल

rohit sharma

ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की 4 सालों बाद लिमिटेड ओवर टीम में वापसी करने का मौका मिला है। भले ही अश्विन 2017 से लिमिटेड ओवर क्रिकेट नहीं खेला, लेकिन टेस्ट में और आईपीएल में वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। चैपल का कहना है कि टीम में अश्विन को फिट करने का तरीका तलाशना चाहिए। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ने आगे लिखा

'भारत के सर्वश्रेष्ठ संयोजन में आर अश्विन शामिल है। वह हर परिस्थितियों में अच्छा गेंदबाज है, जैसा कि उसने ऑस्ट्रेलिया में साबित किया इसलिए भारत को उसे अंतिम एकादश में जगह देने का तरीका ढूंढना चाहिए।'

रोहित शर्मा अंजिक्य रहाणे विराट कोहली इंग्लैंड बनाम भारत