मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सवालों के घेरे में आ गए हैं। बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत को 184 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा। टीम की इस असफलता के लिए रोहित शर्मा को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। इस बीच उनको लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हिटमैन (Rohit Sharma) सिडनी टेस्ट के बाद संन्यास की घोषणा कर देंगे।
सिडनी टेस्ट के बाद रोहित शर्मा ने किया संन्यास का ऐलान
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पांचवां और आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जाएगा। एडिलेड और मेलबर्न टेस्ट मैच अपने नाम कर ऑस्ट्रेलिया टीम ने सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है। ऐसे में अब सीरीज बचाने के लिए भारतीय टीम के लिए आखिरी मैच काफी अहम हो गया है। हालांकि, इससे पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर बड़ी खबर आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह सिडनी में खेले जाने वाले मुकाबले के बाद टेस्ट से संन्यास का ऐलान कर देंगे। ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों और चयनकर्ताओं टेस्ट टीम में रोहित शर्मा की जगह को लेकर चर्चा कर रहे हैं।
जनवरी में खेलेंगे अपना आखिरी टेस्ट मैच
लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट में फ्लॉप चले रहे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टेस्ट से संन्यास लेने का मन बना चुके हैं। साल 2024 में इस प्रारूप के 14 मैच खेलकर वह 24.76 की औसत से सिर्फ 619 रन ही बना पाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और दो ही अर्धशतक भी निकले। ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि यदि भारत WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई करता है, तो कप्तान बोर्ड के सदस्यों और चयनकर्ताओं को फाइनल में खेलने के लिए मनाने की कोशिश करेंगे। लेकिन अगर ऐसा नहीं हो पाता और भारत बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आखिरी मैच गंवा देता है तो वह संन्यास की घोषणा कर देंगे।
Team India captain Rohit Sharma who retired from T20 internationals after winning the T20 World Cup 2024 has reportedly 'made up his mind' to call it time from Test cricket🚨
— Moneycontrol (@moneycontrolcom) December 30, 2024
More details 👇https://t.co/1C4xvRUhip#TestCricket #RohitSharma #BorderGavaskarTrophy #INDvsAUS…
यह खिलाड़ी बन सकता है नया कप्तान
सिडनी मैच के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर देते हैं तो उनकी जगह टीम की बागडोर जसप्रीत बुमराह के हाथों में सौंपी जा सकती है। 31 वर्षीय खिलाड़ी का बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में बतौर गेंदबाज शानदार प्रदर्शन रहा है। कंगारू खिलाड़ियों पर कहर बरपा उन्होंने टीम को जीत दिलाने में काफी कोशिश की है। वहीं, पर्थ में टीम का नेतृत्व करते हुए जस्सी ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 295 रनों से धूल चटाई। हालांकि, इसके बाद भारत एक भी मैच नहीं जीत सका है। लिहाजा, अब उन्हें टेस्ट टीम के नए कप्तान के रूप में देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें: संन्यास के कागार पर खड़े इस खिलाड़ी को कप्तानी सौप रही RCB! क्रुणाल पांड्या होंगे उपकप्तान
यह भी पढ़ें: करीब डेढ़ साल पहले ही टी20 वर्ल्ड 2026 की 15 सदस्यीय टीम इंडिया आ गई सामने! इन खिलाड़ियों को सुनहरा मौका