Team India: टीम इंडिया ने इस साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में T20 वर्ल्ड कप जीता था. अब इस फॉर्मेट का ICC इवेंट फरवरी 2026 में खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा. ऐसे में यह पहला मौका होगा, जब भारत की टीम अपने दो बेहतरीन खिलाड़ियों विराट कोहली और रोहित शर्मा के बिना खेलेगी. ऐसे में इन खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया का स्क्वॉड कैसा हो सकता है. आइए आपको बताते हैं...?
T20 वर्ल्ड कप 2026 में Team India की कप्तानी करेंगे सूर्यकुमार यादव!
आपको बता दें कि विराट कोहली और रोहित शर्मा ने T20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत के साथ ही इस फॉर्मेट (Team India) को अलविदा कह दिया था. रोहित शर्मा के संन्यास के बाद सूर्यकुमार यादव को कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है. ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि वे ICC T20 वर्ल्ड कप 2026 में कप्तान होंगे. अगर रोहित और विराट की जगह खेलने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो कोहली की जगह तिलक वर्मा तीसरे नंबर पर खेलने वाले हैं. क्योंकि उन्होंने हाल ही में इस पोजिशन पर अच्छा खेल दिखाया है.
संजू-जायसवाल कर सकते हैं ओपनिंग
रोहित शर्मा की जगह संजू सैमसन को मौका मिल सकता है. उन्हें ओपनर के तौर पर देखा जा सकता है. साथ ही वे T20 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया (Team India) में विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे. दूसरे विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत शामिल होंगे. मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव के साथ रिंकू सिंह को मौका मिल सकता है. क्योंकि इस खिलाड़ी ने हाल ही में अच्छा प्रदर्शन किया था. फिर उनके बाद हार्दिक पांड्या बतौर ऑलराउंडर खेलेंगे. उनके साथ ही नीतीश रेड्डी तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर में जगह बना सकते हैं.
इन खिलाड़ियों को ऑलराउंडर के तौर पर खेलने को मिल सकता है मौका
अक्षर पटेल टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए (Team India) में स्पिनर ऑलराउंडर के तौर पर 15 सदस्यीय टीम में शामिल हो सकते हैं. उनके साथ वरुण चक्रवर्ती को स्पिनर क्रम में चुना जा सकता है. गेंदबाजी विभाग की बात करें तो जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह के साथ मयंक यादव, हर्षित राणा को सेलेक्टर्स विश्व कप के 15 सदस्यीय दल में शामिल कर सकते हैं.
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए संभावित 15 सदस्यीय Team India स्क्वाड
यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा.