ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगातार फ्लॉप हो रहा ये खिलाड़ी, लेकिन फिर भी कप्तान रोहित शर्मा की सिफारिश पर खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025

Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद भारत को चैंपियंस ट्रॉफी खेलनी है. ये आईसीसी इवेंट फरवरी में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट का शेड्यूल भी घोषित कर दिया गया है.

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Rohit Sharma , Virat Kohli , Champions Trophy 2025

Rohit Sharma , Virat Kohli , Champions Trophy 2025

Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद भारत को चैंपियंस ट्रॉफी खेलनी है. ये आईसीसी इवेंट फरवरी में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट का शेड्यूल भी घोषित कर दिया गया है. कार्यक्रम की घोषणा के बाद सभी फैंस टीम इंडिया के स्क्वाड को लेकर चर्चा कर रहे हैं कि बीसीसीआई की तरफ से किस खिलाड़ी को मौका मिलेगा. इस दौरान एक खिलाड़ी की जगह लगभग पक्की नजर आ रही है. कप्तान रोहित शर्मा उसे हर हाल में मौका देंगे. लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि ये खिलाड़ी इस समय अपने सबसे खराब फॉर्म से गुजर रहा है. इसके बावजूद कप्तान उस पर भरोसा दिखा सकते हैं. अब कौन है ये खिलाड़ी, आइए जानते हैं...?

फ्लॉप हो रहे इस खिलाड़ी पर चैंपियंस ट्रॉफी में Rohit Sharma दिखाएंगे भरोसा?

 काम नहीं सिर्फ नाम के दम पर बेंगलुरू में टेस्ट मैच खेल रहा है ये खिलाड़ी, Virat Kohli का माना जाता है खास

ये तो सभी जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के सभी बल्लेबाजों का प्रदर्शन खराब रहा है. खास तौर पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) सबसे खराब प्रदर्शन कर रहे हैं. भारतीय फैंस को रोहित और कोहली से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी. लेकिन यहां दोनों का प्रदर्शन सबसे खराब देखने को मिला. वैसे, फैंस दोनों के प्रदर्शन से नाखुश हैं. लेकिन कोहली के आउट होने के तरीके से पूर्व दिग्गजों का गुस्सा फूट पड़ा है. क्योंकि पूरी सीरीज में वह एक ही तरह से आउट हुए हैं. ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर वो बार-बार गेंदबाजों का शिकार हो रहे हैं.

कोहली का खराब प्रदर्शन 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में विराट कोहली के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में 4 मैचों की 7 पारियों में 27.83 की औसत से 167 रन बनाए हैं. इसमें 1 शतक शामिल है. पर्थ की दूसरी पारी में 100 रनों की नाबाद पारी को छोड़ दें तो कोहली 6 पारियों में सिर्फ 67 रन ही बना पाए हैं. बॉक्सिंग डे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 36 रन बनाए थे.

वह 4 पारियों में दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए हैं. अब इस प्रदर्शन को देखें तो टीम इंडिया में उनकी जगह नहीं बनती दिख रही है, खासकर चैंपियंस ट्रॉफी में वो 15 सदस्यीय स्क्वॉड में डिजर्विंग नहीं दिख रहे हैं। लेकिन बावजूद इसके रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उन्हें किसी भी हाल में टीम का हिस्सा बनाने को तैयार होंगे।

तीनों फॉर्मेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं विराट कोहली 

आपको बता दें कि विराट कोहली का प्रदर्शन सिर्फ टेस्ट में ही नहीं रहा है बल्कि इस साल उनका प्रदर्शन तीनों ही फॉर्मेट में खराब रहा है. आईपीएल को छोड़ दें तो उन्होंने हर फॉर्मेट में निराशाजनक प्रदर्शन किया है. कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में भी बल्ले से काफी निराश किया था. फाइनल को छोड़कर वे सभी मैचों में फैंस के अरमानों पर पानी फेरते रहे थे. इसके बाद कोहली श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी फ्लॉप रहे. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में 58 रन बनाए थे.

ये भी पढ़िए :ऑस्ट्रेलिया से 5 टी20 मैच खेलने रवाना होगी युवा 18 सदस्यीय टीम, एक साथ 4 विकेटकीपर को मौका

ind vs aus Champions trophy 2025 Rohit Sharma Virat Kohli