ऑस्ट्रेलिया से 5 टी20 मैच खेलने रवाना होगी युवा 18 सदस्यीय टीम, एक साथ 4 विकेटकीपर को मौका

टीम इंडिया (Team India)ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसके लिए वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। इस सीरीज के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच

author-image
Nishant Kumar
New Update
   Team India , india vs  Australia , ind vs aus

Team India , india vs Australia , ind vs aus

Team India: टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसके लिए वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। इस सीरीज के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी। यह 1 साल बाद 2025 में खेली जाएगी। इस दौरान बीसीसीआई विस्तार से बताता है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए किस तरह की टीम चुनी जाएगी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Team India की कप्तानी करेंगे सूर्या

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया (Team India) को अगले साल नवंबर-अक्टूबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, फ्यूचर टूर प्रोग्राम के तहत भारत ने इस दौरान कंगारुओं के साथ सीमित ओवरों की सीरीज खेली है। इस दौरान भारतीय टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेगी। इस दौरान टीम इंडिया की कप्तानी की बात करें तो इसका दारोमदार सूर्यकुमार यादव के कंधों पर रहने वाला है।

इशान किशन और राहुल को मिले सकता है मौका

अन्य फ्लेयर्स की बात करें तो इस सीरीज में चार विकेटकीपर बल्लेबाजों को मौका मिल सकता है। इनमें इशान किशन, संजू सैमसन, ऋषभ पंत और केएल राहुल शामिल हैं। इन चारों खिलाड़ियों को एक साथ मौका इसलिए  दिया जा सकता है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया दौरा किसी भी तरह आसान नहीं होता है।

यहां खेलना किसी भी टीम के लिए मुश्किल होता है, इसलिए बीसीसीआई अपने बेहतरीन खिलाड़ियों को यहां मौका देता है। लेकिन विराट और रोहित टी20 से संन्यास ले चुके हैं, इसलिए बेहतरीन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। साथ ही जिनके पास अनुभव है।  उन्हें ही  यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका मिलेगा।

चार विकेटकीपरों को मिलेगा मौका

केएल राहुल फिलहाल लंबे समय से टी20 से बाहर हैं। लेकिन उनके पास ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अच्छा अनुभव है। इशान किशन भी लंबे समय से भारत के लिए कोई मैच नहीं खेल रहे हैं। लेकिन उनकी धमाकेदार बल्लेबाजी ऑस्ट्रेलिया में भारत(Team India)  के काम आ सकती है। उनके अलावा संजू सैमसन और ऋषभ पंत पहले से ही टीम के मुख्य विकेटकीपर हैं, इसलिए उन्हें मौका मिलना ही चाहिए।

बुमराह के साथ यह खिलाड़ी बना सकता है जगह

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंदबाजी की बात करें तो इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह के साथ  अर्शदीप सिंह भी भारतीय टीम (Team India)  का हिस्सा होंगे। उनके साथ मयंक यादव और आवेश खान भी जगह बनाते नजर आ सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए संभावित Team India स्क्वाड  

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, केएल राहुल, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रियान पराग, ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत ( उपकप्तान,विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, मयंक यादव, आवेश खान, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी।

ये भी पढ़िए   :जसप्रीत बुमराह ने मेलबर्न में इतिहास रच भारतीयों को रूलाया, 7 साल पुरानी गलती कर फिर गहरा किया जख्म

 

ind vs aus team india india vs australia