Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले गए मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 184 रनों से जीत लिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज में 2-1 से आगे है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट की चर्चा तेज हो गई है। सोशल मीडिया पर फैन्स के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं। अब मामला क्या है, आइए आपको बताते हैं
Rohit Sharma और विराट कोहली का रिटायरमेंट!
दरअसल मेलबर्न टेस्ट में फैन्स विराट कोहली और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे थे। क्योंकि यह मैच भारत के लिए WTC फाइनल में पहुंचने के लिए अहम था। लेकिन दोनों ही खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाए। सिर्फ इस मैच में ही नहीं बल्कि पूरी ऑस्ट्रेलिया सीरीज में दोनों ही बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए हैं। इतना ही नहीं दोनों ही खिलाड़ी काफी समय से कुछ खास नहीं कर पाए हैं।
ऐसा रहा विराट और कोहली का प्रदर्शन
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली के हालिया प्रदर्शन पर नजर डालें तो यह बेहद खराब है। कोहली ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में 4 मैचों की 7 पारियों में 27.83 की औसत से 167 रन बनाए हैं। इसमें 1 शतक शामिल है। पर्थ की दूसरी पारी में 100 रनों की नाबाद पारी को छोड़ दें तो कोहली 6 पारियों में सिर्फ 67 रन ही बना पाए हैं। बॉक्सिंग डे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 36 रन बनाए थे।
रोहित शर्मा 5 पारियों में सिर्फ 31 रन ही बना पाए हैं। अगर पिछले 8 मैचों में उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने सिर्फ 11.07 की औसत से सिर्फ 155 रन बनाए हैं। इस खराब खेल के कारण भारतीय क्रिकेट प्रशंसक दोनों खिलाड़ियों के संन्यास की मांग कर रहे हैं। एक प्रशंसक ने तो दोनों को संन्यास की बधाई भी दे दी है। नीचे दोनों के संन्यास को लेकर चल रही प्रतिक्रियाओं को देख सकते हैं।
यहां देखें प्रतिक्रियाएं
Elon Musk changed the Like Button for Virat Kohli & Rohit - The Goat l.
— Naresh Kaswan (@Nareshkaswan63) December 30, 2024
Happy Retirement Rohit and Kohli
Ab underground hone ka samay aa gaya he 😂😂😂#INDvsAUS #ViratKohli #INDvsAUSTest #retire#INDvsAUS #AUSvINDIA #RohitSharma𓃵 #ViratKohli𓃵 #JaspritBumrah Sara… pic.twitter.com/9uPwlMFVi1
Happy Retirement to Rohit Sharma , Virat Kohli 🙏 pic.twitter.com/GphDR2uJ1Q
— SarcasmHit (@SarcasmHit) December 30, 2024
🚨 ROHIT SHARMA HAS RETIRED FROM RED BALL CRICKET !!!
— Muffadol Vohra (@MythicalMelmet1) December 30, 2024
- Thanks for the memories, Hitman. pic.twitter.com/o0fDl6xoIk
ये भी पढ़िए: करीब डेढ़ साल पहले ही टी20 वर्ल्ड 2026 की 15 सदस्यीय टीम इंडिया आ गई सामने! इन खिलाड़ियों को सुनहरा मौका