बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए कुछ भी ठीक नहीं रहा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीन मैचों में उनका बल्ला पूरी तरह खामोश रहा। इस वजह से टीम में उनकी जगह को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। लगातार खराब प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने रणजी ट्रॉफी का रुख कर लिया है। वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले घरेलू मुंबई टीम में शामिल हो गए हैं।
रोहित शर्मा की रणजी ट्रॉफी में हुई एंट्री!
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/12/2cmj3KwRRbOaqPtsANyB.png)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बतौर बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे थे। तीन मैच की पांच पारियों में वह सिर्फ 31 रन ही बना पाए। अपने लगातार फ्लॉप प्रदर्शन के चलते उन्होंने सिडनी टेस्ट से खुद को बाहर कर लिया। इसके बाद से ही उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह मिलने लगी। अब रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बल्लेबाजी का अभ्यास करने का फैसला किया है। मंगलवार को वह मुंबई की रणजी ट्रॉफी टीम के साथ बल्लेबाजी का अभ्यास करने उतरे हैं।
जम्मू-कश्मीर के खिलाफ खेलेंगे मैच?
विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024-25 के बाद रणजी ट्रॉफी का आगाज हो जाएगा। 23 जनवरी को जम्मू-कश्मीर और मुंबई के बीच ग्रुप चरण का मैच एमसीए क्रिकेट ग्राउंड पर होगा। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के इस मैच का हिस्सा बनने पर एमसीए के एक सूत्र ने कहा कि,
“वह मुंबई रणजी ट्रॉफी टीम के साथ अभ्यास सत्र के लिए आएंगे और अभी यह तय नहीं है कि वह जम्मू-कश्मीर के खिलाफ अगला रणजी ट्रॉफी मैच खेलेंगे या नहीं। वह एमसीए को समय रहते सूचित करेंगे।”
गौतम गंभीर ने की थी खिलाड़ियों के डोमेस्टिक मैच खेलने की वकालत
गौरतलब है कि भारत के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 गंवाने के बाद हेड कोच ने भारतीय खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा था,
“मैं हमेशा चाहूंगा कि हर कोई घरेलू क्रिकेट खेले। घरेलू क्रिकेट को महत्व दिया जाना चाहिए। सिर्फ एक मैच ही नहीं, बल्कि अगर वे उपलब्ध हैं और लाल गेंद वाली क्रिकेट खेलने के लिए प्रतिबद्ध हैं, तो सभी को घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए। अगर आप घरेलू क्रिकेट को महत्व नहीं देते हैं, तो आपको टेस्ट क्रिकेट में कभी भी मनचाहा खिलाड़ी नहीं मिलेगा।”
यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका ने किया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम का ऐलान, टेम्बा बावुमा को दी कप्तानी, तो SRH के 2 खिलाड़ी शामिल
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कप्तान बनने के बाद भी नहीं खेलेंगे पैट कमिंस, ऑस्ट्रेलिया को धोखा देने वाला ये खिलाड़ी संभालेगा कमान