चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कप्तान बनने के बाद भी नहीं खेलेंगे पैट कमिंस, ऑस्ट्रेलिया को धोखा देने वाला ये खिलाड़ी संभालेगा कमान

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान कर दिया है। वहीं कप्तानी पैट कमिंस (Pat Cummins) के हाथों ही सौंपी गई है। लेकिन, कमान मिलने के बाद भी वो ये जिम्मेदारी नहीं संभालेंगे, जबकि उनकी जगह ये खिलाड़ी.....

author-image
CA Hindi Author
New Update
Pat Cummins

Pat Cummins: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं। कंगारुओं को वनडे वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जिताने वाले कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शामिल होने के बाद भी नहीं खेल पाएंगे। कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा है। जब से उन्होंने ये जिम्मेदारी संभाली है, तब से ही ऑस्ट्रेलिया के प्रदर्शन में भारी इजाफा हुआ है।

लेकिन अगर अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। 15 सदस्यीय टीम में शामिल होने के बाद भी पैट कमिंस इस टूर्नामेंट में नहीं खेलना वाले हैं। ऐसे में उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया को धोखा देने वाला खिलाड़ी कप्तानी करते हुए नजर आ सकता है। 

कमिंस नहीं खेलेंगे चैंपियंस ट्रॉफी!

Pat Cumminc ODI

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में पहला मुकाबला गंवाने के बाद पैट कमिंस (Pat Cummins) की टीम ने शानदार वापसी की थी। 0-1 से पिछड़ने वाली ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज को 1-3 से अपने नाम किया था। लेकिन अब उनके चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने पर संशय बना हुआ है। 13 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया ने मेगा इवेंट के लिए स्क्वाड की घोषणा कर दी है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने टीम की कमान पैट कमिंस को सौंपी हैं।

लेकिन वह अभी भी टखने की चोट से जूझ रहे हैं। उनकी चोट कितनी गंभीर है इसको लेकर ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन, उन्हें टीम में डाउटफुल के तौर पर शामिल किया गया है। इतना ही नहीं कप्तानी भी उन्हीं को सौंपी गई है। इंजरी के चलते ही उन्हें श्रीलंका दौरे से भी बाहर रखा गया है। अगर कमिंस की चोट अधिक गंभीर होती है और वो चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेलते हैं तो ऑस्ट्रेलिया की कमान किसके हाथ में होगी ये बड़ा सवाल है।

इस खिलाड़ी को मिल सकती हैं कप्तानी

अगर पैट कमिंस (Pat Cummins) टूर्नामेंट से पहले पूरी तरह से फिट नहीं हो पाते हैं तो ऐसे में स्टीव स्मिथ को टीम की कमान सौंपी जा सकती हैं। स्टीव ने काफी लंबे समय तक ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की है और कमिंस से पहले वहीं टीम की कमान संभालते थे। लेकिन 2018 में सैंडपेपर स्कैंडल में दोषी पाए जाने के बाद उनसे कप्तानी छीन ली गई थी और एक साल का बैन भी लगाया गया था।

हालांकि, पैट कमिंस की अनुपस्थिति में श्रीलंका दौरे के लिए टीम की कमान स्टीव स्मिथ को सौंपी गई हैं। अगर कमिंस टूर्नामेंट से पहले फिट नहीं होते हैं तो इस बात की पूरी संभावना है कि स्मिथ ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम की कमान संभालते हुए नजर आ सकते हैं।

स्मिथ का कप्तानी रिकॉर्ड

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने 59 वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया टीम का नेतृत्व किया है, जिसमें उन्हें 31 में जीत मिली है, तो 24 मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ की कप्तानी में गंवाए हैं। इस दौरान उनका जीत प्रतिशत 52.54 का है। जबकि कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 17 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें 13 में जीत मिली है तो 4 मैच उन्होंने गंवाए हैं।

भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कमिंस (Pat Cummins) की कप्तानी में भी ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में भारत को हराकर खिताब जीता था। अगर वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम का हिस्सा नहीं होते हैं तो इससे ऑस्ट्रेलिया को बहुत बड़ा झटका लग सकता है।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम 

पैट कमिंस (कप्तान- डाउटफुल), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिश, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, मार्कस स्टोइनिस और एडम जैम्पा।

ये भी पढ़ें- करूण नायर की अगर दोबारा हुई वापसी, तो शुरू होते ही खत्म हो जाएगा इस बल्लेबाज का करियर, बड़ी मुश्किलों से मिला था डेब्यू

ये भी पढ़ें- मोहम्मद शमी की वापसी से खतरे में आया इन 3 तेज गेंदबाजों का करियर, अचानक टीम इंडिया से बेवजह हो गई छुट्टी

pat cummins australia cricket team Champions trophy 2025