/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/13/O0MInkIXhoz54zHso3VQ.png)
Champions Trophy 2025: 20 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शुरुआत होगी। इस मेगा इवेंट की मेजबानी पाकिस्तान के कराची, लाहौर और रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम करते नजर आएंगे। साउथ अफ्रीका ने इस टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है।
प्रोटियाज बोर्ड ने एक बार फिर टीम की कमान टेम्बा बावुमा को सौंपी हैं। तो आईपीएल फ्रेंचाईजी टीम सनराइजर्स हैदराबाद के दो धाकड़ खिलाड़ियों को भी साउथ अफ्रीका ने इस टूर्नामेंट के लिए स्क्वाड में शामिल किया है। एसआरएच के यह मैच विनर खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करते दिखाई देंगे।
साउथ अफ्रीका ने किया टीम का ऐलान
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए साउथ अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड के साथ ग्रुप बी में रखा गया है। प्रोटियाज टीम का पहला मुकाबला 21 फरवरी को कराची में अफगानिस्तान से होगा। साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने टीम की कमान टेम्बा बावुमा के कंधों पर सौंपी हैं। टेम्बा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है।
SOUTH AFRICA SQUAD FOR THE 2025 CHAMPIONS TROPHY. 🏆 pic.twitter.com/v5zZsFYgGF
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 13, 2025
टीम में टोनी डी जॉर्जी, रियान रिकेल्टन और ट्रिस्टन स्टब्स को भी शामिल किया है। इन युवा खिलाड़ियों का यह पहला आईसीसी वनडे टूर्नामेंट होने वाला है। जबकि स्क्वाड में लंबे समय बाद एनरिक नोर्ट्जे और लुंगी एनगिडी की भी वापसी हुई है। यह दोनों ही गेंदबाज चोट के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं।
SRH के दो खिलाड़ी शामिल
साउथ अफ्रीका ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम में एडेन मार्करम और विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को भी स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया है। यह दोनों ही धुरंधर बल्लेबाज आईपीएल में सनराइजर्स टीम का हिस्सा रह चुके हैं। इस साल क्लासेन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते दिखाई देंगे। क्लासेन को एसआरएच ने 23 करोड़ की मोटी रकम के साथ रिटेन किया था, तो वहीं एडेन मार्करम को मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया गया। इस साल मार्करम लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा होंगे।
मार्करम की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने टी20आई में फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन वह खिताब से 7 रन दूर रह गई थी। वहीं, फाइनल में हेनरिक क्लासेन ने भारत के खिलाफ धुआंधार अंदाज में अर्धशतक ठोका था। एक समय पर क्लासेन ने प्रोटियाज टीम को खिताब के पास पहुंचा दिया था, लेकिन उनके आउट होने के बाद टीम खिताब से 7 रन दूर रह गई थी। साउथ अफ्रीकी फैंस को आस होगी कि हेनरिक क्लासेन इस बार उनकी टीम को खिताब जिताकर ही वापस लौटे।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए प्रोटियाज टीम
टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोर्जी, मार्को जैनसन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और रासी वैन डेर डुसेन।
ये भी पढ़ें- मोहम्मद शमी की वापसी से खतरे में आया इन 3 तेज गेंदबाजों का करियर, अचानक टीम इंडिया से बेवजह हो गई छुट्टी