भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है। जहां, दो दिन का खेल खत्म हो चुका है और अब तक भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड के सिर्फ 8 ही बल्लेबाजों को आउट कर सके हैं। जिसके चलते अब भारत के हाथ से मैच धीरे-धीरे फिसलता जा रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा के कैच ड्रॉप करने का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बेन स्टोक्स का रिएक्शन देखने लायक है।
रोहित से छूटा डोम बेस का कैच, स्टोक्स का रिएक्शन
Rohit Sharma trying his best not to bat Today. #INDvsENG
Ben stokes reaction ? . Tactical drop . pic.twitter.com/hZjD8UAeX6— ✨Suraj✨ (@DEMON_KHILADI) February 6, 2021
इंग्लैंड क्रिकेट टीम पहले टेस्ट में पूरी तरह से भारतीय गेंदबाजों पर डोमिनेट करते हुए आगे बढ़ रही है। दूसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों द्वारा बनाए गए दबाव के चलते भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों से कई कैच ड्रॉप हुए। दिन का खेल खत्म होने से पहले भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने डोम बेस का एक आसान सा कैच छोड़ा। अगर रोहित यह कैच पकड़ लेते तो शायद आज भारत इंग्लैंड को समेट सकता था।
दरअसल, वॉशिंगटन सुंदर जब 175वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए, तो पहली ही गेंद पर डोम बेस ने मिड विकेट की तरफ शॉट खेला, लेकिन वहां फील्डिंग कर रहे रोहित शर्मा से ये आसान सा कैच मिस हो गया। इससे ना केवल भारत को धक्का लगा, बल्कि अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें इस कैच ड्रॉप के समय इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स का रिएक्शन देखा जा सकता है। वह इस कैच को ड्रॉप होता देख हैरान रह गए और उनका मुंह खुला का खुला रह गया।
जो रूट ने बनाया दोहरा शतक
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने श्रीलंका में जो लय हासिल की थी, भारतीय सरजमीं पर भी उसे बरकरार रखा है। पहले ही दिन उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 128 रन बनाए थे। इसके बाद जो रूट ने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ अपने करियर का पांचवां दोहरा शतक जड़ दिया।
इंग्लिश कप्तान ने लगातार खेले तीन मैचों में ये दूसरा दोहरा शतक जड़ा है। रूट ने 377 गेंदों का सामना करते हुए 218 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 19 चौके व 2 छक्के भी लगाए, बता दें, रूट ने अपना दोहरा शतक भी छक्के के साथ ही पूरा किया था। हालांकि शाहबाज नदीम ने रूट की आंधी को रोकते हुए उन्हें आउट किया और भारतीय टीम ने एक राहत की सांस ली।
इंग्लैंड ने बना दिए 555 रन
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। एक तरफ जो रूट ने दोहरा शतक जड़ा। तो वहीं टीम के दूसरे बल्लेबाजों को आउट करना भी भारतीय गेंदबाजों के लिए मुश्किल हो गया।
दूसरे दिन सिबली 87, बेन स्टोक्स 82, ओली पोप 34 व जोस बटलर 30 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे दिन के अंत पर इंग्लैंड की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 555 रन बोर्ड पर लगा दिए और अभी भी डोम बेस 28 व जैक लीच 6 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।