चेन्नई में शामिल होने के बाद ये खिलाड़ी लगा रहा है शतक पर शतक

author-image
Sonam Gupta
New Update
आईपीएल 2021: नीलामी, शेड्यूल, रिलीज, रिटेन और पूरी टीम संबंधित सभी जानकारी

आईपीएल 2020 के खराब सीजन के बाद चेन्नई सुपर किंग्स अब अगले सीजन में खिताबी जीत दर्ज करने के उद्देश्य के साथ मैदान पर उतरेगी। ऐसे में धोनी की टीम खुश होगी, क्योंकि चेन्नई का हिस्सा बन चुके विकेटकीपर-बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। अब तक उन्होंने तीन ही मैच खेले हैं, जहां दो मैचों में वह शतकीय पारी खेल चुके हैं।

शानदार लय में हैं उथप्पा

रॉबिन उथप्पा

चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बन चुके रॉबिन उथप्पा इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी घरेलू केरल की टीम  के लिए कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं। बुधवार को रेलवे की टीम के खिलाफ खेलते हुए 104 गेंदों पर 100 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उथप्पा ने 8 चौके और 5 छक्के लगाए।

इससे पहले रॉबिन उथप्पा विजय हजारे ट्रॉफी के पहले ही मुकाबले में उड़ीसा के खिलाफ 85 गेंदों पर 107 रनों की शतकीय पारी खेली थी। इस  पारी में उन्होंने 10 चौके व 4 छक्के जड़े थे।

चेन्नई का हिस्सा बन चुके हैं रॉबिन उथप्पा

आईपीएल 2021 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स से रॉबिन उथप्पा को ट्रेडिंग के जरिए अपनी टीम में शामिल कर लिया है। अब उथप्पा आईपीएल के आगामी सीजन में चेन्नई के लिए खेलते नजर आने वाले हैं। ये खिलाड़ी भले ही पिछले सीजन में राजस्थान के लिए कुछ खास प्रदर्शन ना कर सका हो।

लेकिन जिस लय में वह घरेलू टीम के लिए रन बना रहे है, उसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा की वह इस सीजन में टीम के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं। अब तक उथप्पा ने आईपीएल में कुल 189 मैचों में 27.9 के औसत से 4608 रन बनाए हैं।

कुछ इस प्रकार है चेन्नई सुपर किंग्स की टीम

चेन्नई सुपर किंग्स

रिटेन खिलाड़ी: ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस, एमएस धोनी, केएम आसिफ, इमरान ताहिर, कर्ण शर्मा, मिचेल सैंटनर, आर साई किशोर, लुंगी एनगिडी, रवींद्र जडेजा, नारायण जगदीशन, ऋतुराज गायकवाड़, जोश हेजलवुड, अंबाती रायडू, दीपक चाहर, फाफ डु प्लेसिस, शार्दूल ठाकुर, सैम करन।

ट्रेड खिलाड़ी: रॉबिन उथप्पा

ऑक्शन में खरीदे हुए खिलाड़ी: मोइन अली (7 करोड़ रुपये), के गौतम (9.25 करोड़ रुपये), चेतेश्वर पुजारा (50 लाख रुपये), हरिशंकर रेड्डी (20 लाख रुपये), भगत वर्मा (20 लाख रुपये), हर्ष निशांत (20 लाख रुपये)।

टीम इंडिया राजस्थान रॉयल्स रॉबिन उथप्पा चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2021