रॉबिन मिंज का जीवन परिचय, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक जानकारियां

author-image
Sanjeet Singh
New Update
Robin Minz Biography

रॉबिन मिंज का जीवन परिचय (Robin Minz Biography In Hindi):

रॉबिन मिंज एक युवा भारतीय क्रिकेटर हैं, जो झारखंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. वह बाएं हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं और झारखंड टीम के लिए अंडर-19 और अंडर-25 में खेल चुके हैं. उनके प्रदर्शन से प्रभावित होकर आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस ने उन्हें ट्रेनिंग के लिए चुना था. वहीं, गुजरात टाइटंस ने 2024 आईपीएल नीलामी में रॉबिन मिंज को 3.60 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है और अब वह आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने को तैयार है.

रॉबिन मिंज का जन्म और फैमिली (Robin Minz Birth and Family):

Robin Minz Family Robin Minz Family

रॉबिन मिंज का जन्म 13 सितंबर 2001 को झारखंड के आदिवासी बहुल जिला गुमला में हुआ. हालांकि, उनका बचपन रांची के नामकुम में बिता. रॉबिन के पिता फ्रांसिस जेवियर मिंज भारतीय सेना से सेवानिवृत हैं और फिलहाल रांची एयरपोर्ट पर कार्यरत हैं. उनकी मां का नाम एलिस तिर्की है. रॉबिन के दो बहनें हैं: करिश्मा मिंज और रोसिता मिंज. रॉबिन मिंज को बचपन से क्रिकेट में दिलचस्पी थी. उसने महेंद्र सिंह धोनी से प्रेरित होकर क्रिकेट खेलना शुरू किया था. 

रॉबिन मिंज की बायोग्राफी और पारिवारिक जानकारी:

रॉबिन मिंज का पूरा नाम रॉबिन मिंज
रॉबिन मिंज का उपनाम रांची का Gayle
रॉबिन मिंज का डेट ऑफ बर्थ 13 सिंतबर 2001
रॉबिन मिंज का जन्म स्थान गुमला, झारखंड, भारत
रॉबिन मिंज की उम्र 22 साल
रॉबिन मिंज का धर्म  आदिवासी क्रिसच्न
रॉबिन मिंज के कोच चंचल भट्टाचार्य
रॉबिन मिंज का बैटिंग स्टाइल बाएं हाथ के बल्लेबाज
रॉबिन मिंज के पिता का नाम फ्रांसिस जेवियर मिंज
रॉबिन मिंज की माता का नाम एलिस तिर्की 
रॉबिन मिंज की बहन का नाम दो बहनें (करिश्मा मिंज और रोसिता मिंज)
रॉबिन मिंज की वैवाहिक स्थिति अविवाहित
रॉबिन मिंज की गर्लफ्रेंड का नाम ज्ञात नहीं

रॉबिन मिंज का लुक (Robin Minz's Looks):

रंग सांवला
आखों का रंग काला
बालों का रंग काला
लंबाई 5 फुट 9 इंच
वजन 70 किलोग्राम

रॉबिन मिंज की शिक्षा (Robin Minz Education):

रॉबिन मिंज की शुरुआती पढ़ाई रांची में हुई. उन्होंने मजरोलो कॉन्वेंट स्कूल, नामकुम से स्कूली शिक्षा प्राप्त की है. रॉबिन ने 10वीं कक्षा तक पढ़ाई की है. बाद में उन्होंने क्रिकेट में अपना पूरा समय लगाया और रांची में प्रोफेशनल क्रिकेट खेलने के लिए प्रशिक्षण लिया.

रॉबिन मिंज की प्रारंभिक जीवन (Robin Minz Early Life):

Robin Minz Robin Minz

रॉबिन मिंज ने आठ वर्ष की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. शुरुआत में वह जलावल की लकड़ी के बैट से क्रिकेट खेलता था. पिता के तबादले के बाद, रॉबिन का परिवार रांची के नामकुम शिफ्ट हो गया. रॉबिन के पिता ने ही उनके अंदर क्रिकेट क्षमता को पहचाना. रॉबिन का क्रिकेट जूनून देखकर उनके पिता ने रांची के नामकुम में प्रशिक्षण दिलाने का निर्णय लिया. रॉबिन ने पहले नामकुम बाजार मैदान में क्रिकेट कोचिंग ली, फिर सेंट जेवियर स्कूल में कोचिंग की. उसके बाद उन्होंने सोनेट कोचिंग ली. जहां उसने कोच चंचल भट्टाचार्या, एसपी गौतम और आसिफ हक की मदद से अपने खेल को बेहतर बनाया.

नामकुम ग्राउंड में कड़ी मेहनत के बाद, रॉबिन ने गुमला जिला क्रिकेट टीम में मैच खेलना शुरू किया. उसने स्थानीय टीमों के साथ भी कई मैच खेले. उसने लंबे छक्के मारकर सबको हैरान कर दिया. तब से लोग उन्हें रांची का गेल भी कहने लगे. झारखंड की अंडर-19 और अंडर-25 टीमों में रॉबिन मिंज ने विकेटकीपर बल्लेबाजी की है. रॉबिन ने 2020-21 सीजन में एक ओपन ट्रायल में अपने पहले अंडर 19 मैच में 60 रन बनाकर पांच छक्के लगाए. रॉबिन ने झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में हुए इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में सभी को अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से प्रभावित किया. वह बड़े-बड़े शॉट्स मारते हैं. 2022 में ओडिशा में टी20 टूर्नामेंट में 35 गेंदों में 73 रन बनाए. 

पिछले कुछ वर्षों में, रॉबिन ने एक से बढ़कर पारियां खेली हैं. देवघर में उन्होंने दो बैक टू बैक शतक जमाए थे. रॉबिन को पिछले साल आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स ने ट्रायल के लिए बुलाया था. लेकिन तब वह दिल्ली टीम का हिस्सा नहीं बन सके. बाद में, पांच बार आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस ने रॉबिन को ट्रेनिंग के लिए इंग्लैंड टूर के लिए चुना. जहां उसने बेहतरीन प्रदर्शन किया. रॉबिन मिंज की तुलना एमएस धोनी से की जाती है.

रॉबिन मिंज का आईपीएल करियर (Robin Minz IPL Career):

2023 आईपीएल नीलामी में रॉबिन मिंज अन्सोल्ड रहे. उन्होंने हालांकि हार नहीं मानी और निरंतर मेहनत करते रहे. जिसका फल उन्हें 2024 आईपीएल के मिनी ऑक्शन में मिला. मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस ने 2024 आईपीएल नीलामी के दौरान रॉबिन के लिए काफी देर तक बोली लगाई. 20 लाख रुपये की बेस प्राइस पर नीलामी में शामिल हुए रॉबिन मिंज के लिए दोनों फ्रेंचाइजी ने लगातार बोली लगाई. आखिरकार, गुजरात टाइटंस ने 3.6 करोड़ रुपये की बोली लगाकर रॉबिन मिंज को अपनी टीम में शामिल किया, जो उनकी बेस प्राइस का 18 गुना है. 

इसके साथ रॉबिन मिंज झारखंड का पहला आदिवासी क्रिकेटर बन गया है जो गुमला के छोटे से गांव से क्रिकेट के सबसे लोकप्रिय खेल आइपीएल तक पहुंचा है. रॉबिन के पिता ने एक इंटरव्यू में बताया कि एमएस धोनी ने उन्हें हवाई अड्डे पर एक बार कहा था कि अगर आईपीएल 2024 की नीलामी में किसी भी टीम ने रॉबिन को नहीं चुना, तो धोनी यह सुनिश्चित करेंगे कि चेन्नई सुपर किंग्स उन्हें चुनेगा. अब रॉबिन इस अवसर को बेहतरीन ढंग से भुनाना चाहेंगे और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम बनाना चाहेंगे.

इनकी बायोग्राफी भी पढ़ें- यशस्वी जायसवालश्रेयस अय्यररिंकू सिंहतिलक वर्मा, कुमार कुशाग्र

रॉबिन मिंज की गर्लफ्रेंड (Robin Minz Girlfriend):

झारखंड के युवा क्रिकेटर रॉबिन मिंज फिलहाल किसी रिलेशनशिप में नहीं हैं, वह अभी सिंगल हैं. रॉबिन की गर्लफ्रेंड के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. 

रॉबिन मिंज की नेटवर्थ (Robin Minz Net Worth):

Robin Minz Robin Minz

रॉबिन मिंज ने भले ही अपना बचपन आर्थिक अभाव में बिताया हो, लेकिन आज वह करोड़ों के मालिक हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रॉबिन मिंज की कुल संपत्ति का सर्वाजनिक रूप से खुलासा नहीं किया गया है. हालांकि, 2024 आईपीएल नीलामी में गुजरात टाइटंस द्वारा 3.6 करोड़ रुपये में खरीदे जाने के बाद उनकी नेटवर्थ में वृद्धि देखी गई है. जैसे-जैसे उनका करियर आगे बढ़ेगा, रॉबिन का नेटवर्थ भी और बढ़ेगी. 

रॉबिन मिंज के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Robin Minz):

  • रॉबिन मिंज एक भारतीय क्रिकेटर हैं, जिन्हें आईपीएल 2024 की नीलामी में गुजरात टाइटंस द्वारा 3.6 करोड़ रुपये में खरीदे जाने के बाद आईपीएल के लिए चुने जाने वाले झारखंड के पहले आदिवासी लड़के के रूप में जाना जाता है.
  • रॉबिन मिंज का जन्म 13 सितंबर 2001 को झारखंड के आदिवासी बहुल जिला गुमला में हुआ था. उनके पिता फ्रांसिस जेवियर मिंज फौज में थे और वर्तमान में रांची एयरपोर्ट पर सिक्युरिटी गार्ड के रूप में काम करते हैं.
  • जब रॉबिन दो साल का थे, तब उसके पिता घर आए और देखा कि रॉबिन छड़ी से कंकड़ मारने का प्रयास कर रहा है. तब उनके पिता ने लकड़ी के टुकड़े से बल्ला बनाया और बाजार से एक गेंद खरीदी और यहीं से उनकी क्रिकेट जर्नी शुरू हुई.
  • कुछ समय बाद उनके पिता का तबादला रांची हो गया और परिवार शहर से 15 किलोमीटर दूर नामकुम में बस गया. जब रॉबिन ने स्कूल जाना शुरू किया तो वह अधिक सक्रिय रूप से क्रिकेट खेलने लगे.
  • आर्थिक रूप से कमजोर होने के बावजूद, रॉबिन के पिता ने उसे क्रिकेट खेलने के लिए प्रोतसाहित किया और पैसे उधार लेकर क्रिकेट किट और जरूरी चीजें उपलब्ध कराई.
  • रॉबिन की माँ ने एक इंटरव्यू में बताया कि, जब वे शुरू में रॉबिन के लिए बल्ला और अन्य उपकरण खरीदने के लिए स्पोर्ट्स दुकान पर गए, तो उन्होंने लगभग 2000 रुपये खर्च करने के बारे में सोचा था. हालांकि, उन्हें यह जानकार आश्चर्य हुआ कि अकेले बल्ले की कीमत 5000 रुपये है. दुकानदार भी सोच रहा था कि क्या वे इसे वहन कर सकते हैं. लेकिन उन्होंने कुछ पैसे उधार लिए और किट खरीदी.
  • उन्होंने 8 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. उनके पिता की भी खेलों में रुचि थी और एथलेटिक्स के प्रति उनके जुनून ने उन्हें सैन्य नौकरी तक पहुंचा दिया. जब सेना में भर्ती होने के बाद उनका परिवार रांची आ गया, तो रॉबिन ने क्रिकेट को अपना बना लिया. 
  • 2000 के दशक में बड़े होने वाले कई बच्चों की तरह, रॉबिन भी अपने शहर के महान क्रिकेटर एमएस धोनी की तरह बनने की ख्वाहिश रखते थे.
  • एक इंटरव्यू में उनके पिता ने कहा था कि उन्हें क्रिकेट के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, लेकिन फिर भी वह उन्हें और उनकी बेटियों को पार्क में ले जाते थे और रॉबिन को गेंदबाजी कराते थे. 
  • दसवीं कक्षा तक अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद, रॉबिन ने क्रिकेट में अपना करियर बनाने का फैसला किया और कुछ समय के लिए अपनी पढ़ाई रोक दी.
  • रॉबिन ने रांची के सोनेट क्रिकेट क्लब में चंचल भट्टाचार्य, एसपी गौतम और आसिफ हक के मार्गदर्शन और कोचिंग में अपने खेल को निखारा. 
  • एक इंटरव्यू में, रॉबिन के कोच चंचल भट्टाचार्य ने, जो एक समय एमएस धोनी के कोच भी थे, उसकी तुलान धोनी से करते हुए कहा था कि 'वह अभी धोनी नहीं है लेकिन जब धोनी पहली बार मेरे पास आए तो हमने देखा कि भले ही वह सिर्फ 10 रन भी बनाते हों, लेकिन छक्का जरूर लगाते थे. रॉबिन वही है. वे एक समान हैं. रॉबिन वह है जिसे हम हार्ड-हिटर कहते हैं.'
  • बाएं हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज होने के नाते, उन्होंने अंडर-19 और अंडर-25 क्रिकेट में झारखंड के लिए खेला.
  • 2022 में, उन्होंने ओडिशा में एक आमंत्रण टी20 टूर्नामेंट के दौरान 35 गेंदों में नाबाद 73 रन बनाए थे.
  • आईपीएल नीलामी 2024 में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच रॉबिन के लिए काफी देर तक घमासान चला. 20 लाख रुपये के बेस प्राइस से शुरू हुई बोली लगातार बढ़ती गई और अंत में गुजरात टाइटंस ने 3.6 करोड़ रुपये में रॉबिन मिंज को साइन किया. 
  • गुजरात टाइटंस द्वारा खरीदे जाने से पहले, उन्होंने लखनऊ सुपरजायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स सहित कई आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ ट्रायल का प्रयास किया, लेकिन 2023 की नीलामी के दौरान अनसोल्ड रहे. 
  • एक इंटरव्यू में, रॉबिन के पिता ने साझा किया कि एमएस धोनी एक बार उनसे हवाई अड्डे पर मिले थे और उन्हें आश्वासन दिया था कि अगर आईपीएल 2024 की नीलामी में किसी भी टीम ने रॉबिन को नहीं चुना, तो धोनी यह सुनिश्चित करेंगे कि चेन्नई सुपर किंग्स उन्हें चुने.

हमें आशा है कि आपको रॉबिन रिंज का जीवन परिचय (Robin Minz Biography In Hindi) पसंद आया होगा. अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें. 

FAQs:

Q. कौन हैं रॉबिन मिंज?

A. रॉबिन मिंज झारखंड के युवा क्रिकेटर हैं, जिन्हें आईपीएल 2024 की नीलामी में गुजरात टाइटंस द्वारा 3.6 करोड़ रुपये में खरीदे जाने के बाद आईपीएल के लिए चुने जाने वाले झारखंड के पहले आदिवासी लड़के के रूप में जाना जाता है.

Q. रॉबिन मिंज का जन्म कब और कहां हुआ?

A. रॉबिन मिंज का जन्म 13 सितंबर 2001 को झारखंड के आदिवासी बहुल जिला गुमला में हुआ था. 

Q. रॉबिन मिंज के माता-पिता कौन हैं?

A. रॉबिन के पिता फ्रांसिस जेवियर मिंज फौज में थे और वर्तमान में रांची एयरपोर्ट पर सिक्युरिटी गार्ड के रूप में काम करते हैं. उनकी मां का नाम एलिस तिर्की है, जो एक गृहणी हैं. 

Q. रॉबिन मिंज को 2024 आईपीएल ऑक्शन में किस टीम ने खरीदा?

A. आईपीएल 2024 की नीलामी में गुजरात टाइटंस ने रॉबिन मिंज को 3.6 करोड़ रुपये में खरीदा है.

Q. रॉबिन मिंज की गर्लफ्रेंड कौन हैं?

A. रॉबिन मिंज की गर्लफ्रेंड के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.

ये भी पढ़ें- समीर रिज़वी का जीवन परिचय, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक जानकारियां

ये भी पढ़ें- शुभम दुबे की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य

indian cricket team IPL 2024 Robin Minz