gujarat-titans-player-robin-minz-hits-137-runs-in Col C K Nayudu Trophy 2024-before-ipl-2024

IPL 2024: आईपीएल 2024 के लिए 19 दिसंबर 2023 को दुबई में नीलामी हुई थी. इस नीलामी में एक आदिवासी क्रिकेटर के लिए सभी 10 फ्रेंचाइजियों में होड़ देखने को मिली थी लेकिन इस अनकैप्ड खिलाड़ी को अपनी टीम के साथ जोड़ने में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के कोच आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने एक बड़ी राशि खर्च करते हुए सफलता पाई थी. नेहरा क्यों इस खिलाड़ी के लिए इतने उत्साहित थे इसका सबूत IPL 2024 से पहले सभी को मिल गया है.

IPL 2024 से पहले जड़ा शतक

Robin Minz
Robin Minz

आईपीएल के 17 वें सीजन (IPL 2024) की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. सभी फ्रेंचाइजियों के खिलाड़ी अपनी फॉर्म और फिटनेस पर जमकर काम कर रहे हैं इसी बीच सीके नायडू ट्रॉफी में झारखंड की तरफ से खेलते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन मिंज (Robin Minz) ने कर्नाटक के खिलाफ बेहतरीन शतकीय पारी खेली है. मिंज ने 216 गेंदों में 14 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 137 रन की पारी खेली है. इस पारी ने आशीष नेहरा के चेहरे पर खुशी ला दी है.

आशीष नेहरा ने खर्च किए करोड़ों रुपये

Robin Minz
Robin Minz

21 साल के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन मिंज (Robin Minz) ने IPL 2024 की नीलामी में तहलका मचा दिया था. इस युवा खिलाड़ी को सभी फ्रेंचाइजी अपने साथ जोड़ना चाहती थी लेकिन अंत बाजी आशीष नेहरा और गुजरात टाइटंस के हाथ लगी. टीम ने इस अनकैप्ड स्टार को 3.6 करोड़ की बड़ी राशि में खरीदा.

गुजरात टाइटंस के भविष्य

Gujarat Titans
Gujarat Titans

आशीष नेहरा बतौर कोच और मेंटर पिछले 2 साल में अपनी भूमिका और क्षमता साबित कर चुके हैं. उनमें खिलाड़ियों को परखने की और उनसे उनका बेहतर प्रदर्शन निकलवाने की अद्भुत कला है. रॉबिन मिंज को भी उन्होंने भविष्य को ध्यान में रखकर ही खरीदा है. गुजरात टाइटंस के पास विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में बड़े नाम के रुप में फिलहाल ऋद्धिमान साहा हैं. साहा 24 अक्टूबर 2024 को 40 साल के हो जाएंगे. ऐसे में IPL 2024 उनका आखिरी सीजन हो सकता है. इसके बाद जीटी में रॉबिन मिंज (Robin Minz) ही नियमित विकेटकीपर बल्लेबपाज के रुप में नजर आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें- VIDEO: 6,6,6,6,6,6.., बुढ़ापे में क्रिस गेल पर चढ़ा जवानी का खुमार, 44 की उम्र में की गेंदबाजों की तुड़ाई, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोके 94 रन

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जिताने वाले खिलाड़ियों की चमकी किस्मत, BCCI ने ये बड़ा इनाम देने की कर दी घोषणा