6,6,6,4,4,4... ऋषभ पंत ने रणजी के गेंदबाजों को बनाया खिलौना, जड़ डाला इतिहास का सबसे तेज शतक, इतनी गेंदों में किया कारनामा

भारतीय बल्लेबाज-विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से टीम इंडिया को कई अहम मैच जिताए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन कर उन्होंने गेंदबाज़ों के मन में अपना डर पैदा किया है। साल 2017 में डेब्यू करने वाले इस….

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Rishabh Pant

भारतीय बल्लेबाज-विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से टीम इंडिया को कई अहम मैच जिताए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन कर उन्होंने गेंदबाज़ों के मन में अपना डर पैदा किया है। साल 2017 में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने अपने आठ साल के लंबे करियर में कई यादगार पारियां खेली है। इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में भी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का प्रदर्शन शानदार रहा है। इस बीच उन्होंने झारखंड के ख़िलाफ़ खेले गए मैच में अपनी बल्लेबाज़ी से बवाल काट दिया।

ऋषभ पंत के बल्ले ने मचाया कोहराम 

रणजी ट्रॉफी में RIshabh Pant हुए फ्लॉप
रणजी ट्रॉफी में RIshabh Pant के बल्ले ने मचाया कोहराम

भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का घरेलू क्रिकेट करियर शानदार रहा है। विजय हज़ारे ट्रॉफी, रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जैसे डोमेस्टिक टूर्नामेंट में उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन कर अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है। इस दौरान उनके घरेलू करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी झारखंड के खिलाफ देखने को मिली। साल 2016 में थुंबा में झारखंड और दिल्ली के बीच रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेला गया, जिसमें कप्तान उन्मुक्त चंद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का चयन किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए झारखंड टीम ने ईशान किशन की तूफ़ानी पारी की बदौलत 493 रन बनाए। 

झारखंड के गेंदबाजों की लगाई क्लास 

झारखंड की ओर से खेलने वाले ईशान किशन ने 336 गेंदों में 21 चौकों और 14 छक्कों की मदद से 273 रन का स्कोर हासिल किया। इसके जवाब में बल्लेबाजी के लिए आई दिल्ली टीम की पहली पारी 334 रनों पर सिमट गई। कप्तान उन्मुक्त चंद और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के तूफ़ानी शतक के दम पर टीम ने यह स्कोर हासिल किया। इन दोनों बल्लेबाजों ने झारखंड के गेंदबाजों की कुटाई करते हुए दिल्ली को जीत दिलाने की कोशिश की। उन्मुक्त चंद के बल्ले से 181 गेंदों में 109 रन निकले। 

फर्स्ट क्लास क्रिकेट को बनाया टी20 

ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 110.37 के स्ट्राइक रेट से रन कुटें। उन्होंने 106 गेंदों में नौ चौकों और आठ छक्कों के साथ 117 रन बनाए। हालांकि, इसके बाद दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने अपनी बल्ले से भौकाल मचाते हुए 200 से भी के स्ट्राइक रेट से जड़े। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में टी20 के अंदाज में बल्लेबाज कर उन्होंने 67 गेंदों में 135 रन की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से आठ चौके और 13 छक्के जमाए। इसी के साथ वह प्रथम श्रेणी के क्रिकेट में ताबड़तोड़ रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। 

यह भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी भी खेलने के लायक नहीं हैं ये 3 बड़े स्टार खिलाड़ी, लेकिन फिर भी खेल रहे हैं टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025

यह भी पढ़ें: ICC ने टेस्ट ऑफ द ईयर टीम का किया ऐलान, रोहित-विराट बाहर, पैट कमिंस को बनाया कप्तान

indian cricket team Ranji trophy rishabh pant