इंग्लैंड दौरे से ऋषभ पंत बाहर, तो कोच गंभीर ने इस खिलाड़ी को चुना टीम इंडिया का नया उप-कप्तान

Published - 15 Jul 2025, 11:03 AM | Updated - 15 Jul 2025, 11:14 AM

Rishabh Pant

Rishabh Pant: भारत बनाम इंग्लैंड (India vs England) के बीच श्रृंखला का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला गया, जिसमें मेजबान ने 22 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। रवींद्र जडेजा जब तक क्रीज पर मौजूद थे भारतीय फैंस ने तब तक जीत की उम्मीद नहीं छोड़ी थी। लेकिन अंतिम विकेट के रूप में मोहम्मद सिराज के दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट होने के बाद प्रशंसकों की जीत की उम्मीदें भी क्लीन बोल्ड हो गईं।

लॉर्ड्स टेस्ट में मिली हार के साथ ही भारत को एक और बड़ा झटका लगा। उप कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी चोटिल हो गए, और अगले दो मैचों में वह बाहर हो सकते हैं, जबकि मैनचेस्टर टेस्ट से पहले कोच गौतम गंभीर ने एक अनुभवी खिलाड़ी को टीम का नया उप कप्तान चुना है, जो पंत की जगह लेने के साथ-साथ उनकी भमिका को भी अदा करेगा।

Rishabh Pant होंगे मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर!

टीम इंडिया के उप कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इंग्लिश पारी के दौरान विकेटकीपिंग करते हुए चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें अनाचक मैदान के बाहर जाना पड़ा था। हालांकि, पहली पारी में पंत ने बल्ले से शानदार 74 रन बनाए थे। लेकिन दूसरी पारी में वह 12 गेंदों पर सिर्फ 9 रन ही बना सके।

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने लॉर्ड्स में दूसरी पारी के दौरान अपना चोटिल हाथ बल्ले के हैंडल से बार-बार हटा रहे थे, जिसके बाद लग रहा है कि वह अभी तक पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं। अगर पंत मैनचेस्टर टेस्ट से पहले फिट नहीं होते हैं तो ऐसे में नया उप कप्तान भारत को मिल सकता है।

बता दें कि, पहली पारी के 34वां ओवर बुमराह फेंक रहे थे और इस ओवर की दूसरी गेंद, जो लेग साइड की तरफ जा रही थी और उसे रोकने के प्रयास में पंत अपनी इंडेक्स फिंगर चोटिल करवा बैठे थे। इसके बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने पूरे लॉर्ड्स टेस्ट मैच में फील्डिंग और विकेटकीपिंग के लिए मैदान पर नहीं उतरे थे।

ये खिलाड़ी होगा अगला उप कप्तान

मैनचेस्टर टेस्ट से पहले पंत (Rishabh Pant) का पूरी तरह से फिट हो पाना मुश्किल ही लग रहा है और चौथे और पांचवें टेस्ट के बीच में सिर्फ चार दिन का गैप है, ऐसे में पंत को बाकी बचे दो टेस्ट से बाहर करके केएल राहुल (KL Rahul) को उप कप्तान का पद सौंपा जा सकता है।

केएल भारतीय टीम में सबसे अनुभवी बल्लेबाज और जडेजा के बाद दूसरे सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। यही कारण है कि वह भारत के अगले टेस्ट उप कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे हैं। वहीं, खास बात यह है कि केएल का प्रदर्शन अभी तक इस श्रृंखला में काफी धमाकेदार रहा है, जिसके बाद उम्मीद है कि कोच गंभीर पंत के बाहर होने के बाद केएल राहुल को उप कप्तान की जिम्मेदारी सौंप सकते हैं और वो इस रोल में बिल्कुल फिट भी नजर आते हैं।

मैनचेस्टर बनेगा युद्ध का मैदान

भारत को भले ही लॉर्ड्स टेस्ट में 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन उन्होंने मेजबान को यह संकेत दे दिए हैं कि अगले दो मैच उनके लिए कितने मुश्किल और चुनौतीपूर्ण होने वाले हैं। जिस तरह से भारत ने लॉर्ड्स में जीत का जज्बा दिखाया और अंत तक लड़ते रहे, अब उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद मैनचेस्टर के मैदान पर भी होगी।

वहीं, पांचवें दिन जिस तरह से इंग्लिश प्लेयर्स भारतीय बल्लेबाजों के साथ स्लेजिंग कर रहे थे अब वहीं स्वाद उन्हें मैनचेस्टर में मिल सकता है। जब मोहम्मद सिराज के तेवर, आकाश दीप का आक्रोश, बुमराह का गुस्सा का अंग्रेजों पर कहर बनकर बरपेगा।

मैनचेस्टर टेस्ट के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, इन 2 खिलाड़ियों को मिला डेब्यू का मौका

Tagged:

Gautam Gambhir kl rahul rishabh pant cricket news England vs India
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर