ऋषभ पंत या केएल राहुल? टी-20 क्रिकेट में कौन है सबसे बेहतर विकेटकीपर-बल्लेबाज, आंकड़ों से जानिए पूरी सच्चाई

Published - 02 Jul 2024, 10:58 AM

rishabh pant

टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और केएल राहुल में से कौन बेहतर है? ये एक ऐसा सवाल है जिस पर अक्सर विवाद खड़ा हो जाता है। वैसे तो दोनों ही खिलाड़ी अपनी-अपनी खासियतों के लिए जाने जाते हैं। लेकिन अभी तक ये तस्वीर साफ नहीं है कि क्रिकेट के तेजतर्रार फॉर्मेट में ऋषभ पंत और केएल राहुल में से कौन भारतीय टीम के लिए किफायती साबित होगा।

केएल राहुल (KL Rahul) ने ऋषभ पंत से पहले अपने टी20 करियर की शुरुआत की थी, लेकिन दोनों के बीच हमेशा टी20 में शामिल की होड रहती है। तो ऐसे में आइए आंकड़ों के आधार पर जानते हैं कि ऋषभ पंत और केएल राहुल में से कौन है बेहतर टी20 खिलाड़ी?

Rishabh Pant का ऐसा रहा है टी20 में प्रदर्शन

  • ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम इंडिया के युवा और जोशीले विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं। उन्हें मैदान पर कई बार ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और शानदार विकेटकीपिंग करते हुए देखा गया है।
  • अपनी आक्रमक बल्लेबाजी से उन्होंने क्रिकेट फैंस को काफी प्रभावित किया है। इतना ही नहीं, उनके पास विकेट के पीछे से बल्लेबाजों पर दबाव बनाने की भी काबिलियत है।
  • वहीं, बात की जाए अगर उनके टी20 आंकड़ों की तो ऋषभ पंत ने 74 टी20 मैच की 64 पारियों में 1158 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक, 105 चौके और 43 छक्के शामिल हैं। इस दौरान उनका औसत 22.70 का रहा।

टी20 में दो शतक जड़ चुके हैं KL Rahul

  • केएल राहुल (KL Rahul) ने अपने टी20 करियर की शुरुआत साल 2016 में हुई थी। जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबला खेला था।
  • तब से उन्होंने निरन्तरता के साथ शानदार प्रदर्शन दिखाया और इस रिकॉर्ड में अपना उत्कृष्ट रिकॉर्ड कायम किया। केएल राहुल ने भारत के लिए 72 टी20 मुकाबले खेलें हैं।
  • इन मैच की 68 पारियों में उनके बल्ले से 2265 रन निकले, जिसमें दो शतक और 22 अर्धधतक शामिल है। इस फॉर्मेट में उन्होंने 37.75 की औसत और 139 के स्ट्राइक रेट से 191 चौके और 99 चौके जमाए हैं।

Rishabh Pant या केएल राहुल....कौन है बेहतर?

  • बल्लेबाजी के आंकड़ों के आधार पर देखा जाए तो साफतौर पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में केएल राहुल ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से बेहतर हैं।
  • औसत और स्ट्राइक रेट के हिसाब से केएल राहुल टी20 में ऋषभ पंत से ज्यादा स्थिर और प्रभावी नजर आते हैं। इस फॉर्मेट में उनके नाम दो शतक दर्ज हैं, जिससे उनकी बल्लेबाजी की काबिलियत साबित होती है।
  • लिहाजा, इन आंकड़ों को देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि केएल राहुल टी20 में ऋषभ पंत से भी ज्यादा जादू बिखेरने की ताकत रखते हैं।

दो साल से नहीं मिली है KL Rahul को टी20 टीम में जगह

  • भारतीय चयनकर्ताओं ने पिछले दो साल से केएल राहुल (KL Rahul) को टी20 टीम में शामिल नहीं किया है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद ही उन्हें टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने का मौका मिला है।
  • जून में खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से भी केएल राहुल को ड्रॉप कर दिया गया था। उनकी जगह विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर संजू सैमसन और ऋषभ पंत को टीम में मौका मिला।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

indian cricket team rishabh pant kl rahul bcci
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.