Rishabh Pant या ध्रुव जुरैल, कौन दूसरे टेस्ट में करेगा विकेटकीपिंग, गौतम गंभीर ने कर दिया साफ

टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। बैंगलुरू में हुए पहले मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। इसी के साथ इस मुकाबले की पहली पारी में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant)...

author-image
CAH Cricket
New Update
Rishabh Pant

टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। बैंगलुरू में हुए पहले मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। इसी के साथ इस मुकाबले की पहली पारी में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इंजर्ड हो गए थे, जिसके बाद वो सिर्फ बल्लेबाज करने आए थे। 

उनकी जगह टीम में बैकअप विकेटकीपर ध्रुव जुरैल ने बाकि बचे पूरे मैच में विकेटकीपिंग की थी। लेकिन अब दूसरे टेस्ट मैच से पहले गौतम गंभीर ने ऋषभ पंत को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। गंभीर ने साफ कर दिया है कि दूसरे मैच में ध्रुव जुरैल खेलेंगे या ऋषभ पंत। आइए आपको बताते हैं….

यह भी पढ़िए- KL Rahul को किया बाहर, तो इन 3 खिलाड़ियों को LSG ने किया रिटेन, यहां देखिए पूरी लिस्ट

पहले मैच में इंजर्ड हुए Rishabh Pant

Rishabh Pant

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इंजर्ड हो गए थे। विकेटकीपिंग करते हुए बॉल उनके घुटने पर आकर लगी जिसके चलते उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा था। आपको बता दें बॉल लगने से उनके घुटने में सूजन आई थी और उनको चलने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। उनके उसी पैर में दुबारा चोट लगी है जिस पैर की एक्सीडेंट के बाद सर्जरी हुई थी। तो ऐसे में अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि दूसरे टेस्ट मैच में वो खेलेंगे या नहीं। 

पुणे में खेलेंगे Rishabh Pant? 

Rishabh Pant

बैंगलुरू टेस्ट में इजंर्ड होने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर सवाल ता कि वो पुणे में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में खेलेंगे या नहीं। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने साफ कर दिया है कि ऋषभ पंत अब पूरी तरह से फिट हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर आएंगे। पहले मैच में इंजर्ड होने के बाद उन्होंने विकेटकीपिंग नहीं की ती लेकिन दूसरी पारी में वो बल्लेबाजी करने जरूर आए थे। इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया के लिए बेहतरीन 99 रनों की पारी खेली थी। 

Rishabh Pant की शानदार बल्लेबाजी 

Rishabh Pant

पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया की पूरी पारी 46 रनों पर सिमट गई ती। लेकिन इसके बाद दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने मैच को बचाने का हर प्रयास किया था। दूसरी पारी में इंजर्ड होने के बाद भी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बल्ले से 99 रनों की बेहतरीन पारी निकली थी।

भले ही ऋषभ पंत विकेटकीपिंग करने के लिए मैदान पर ना उतरे हों लेकिन उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की थी। हालांकि वो महज एक रन से अपने 7वें शतक से चूक गए थे। दूसरे मैच में टीम इंडिया के लिए उनकी भूमिका अहम होने वाली है। 

यह भी पढ़िए- Mayank Yadav की चमकी किस्मत, इस फ्रेंचाईजी ने ऑफर कर दिए जसप्रीत बुमराह से भी ज्यादा रुपये

 

Gautam Gambhir rishabh pant IND vs NZ Dhruv Jurel