Mayank Yadav की चमकी किस्मत, इस फ्रेंचाईजी ने ऑफर कर दिए जसप्रीत बुमराह से भी ज्यादा रुपये

Published - 23 Oct 2024, 06:18 AM

Mayank Yadav

भारत के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) का करियर अब परवान चढ़ने लगा है। अपनी तेज रफ्तार और सटीक लाइन लेंथ के दम पर उन्होंने हर किसी के दिल में जगह बनाई है। पिछले आईपीएल सीजन के बाद सीधा टीम इंडिया में एंट्री पाने वाले मयंक यादव (Mayank Yadav) को इस साल आईपीएल में भी मोटी रकम हाथ लगने वाली है।

साल 2024 के आईपीएल में लखनऊ सुपर जाइंट्स की तरफ से मैदान में उतरने वाले मयंक यादव की अहमियत अब बहुत बढ़ चुकी है। इसी के चलते इस बार लखनऊ की टीम उन्हें बुमराह से भी ज्यादा पैसे ऑफर करती हुई नज़र आ रही है।

यह भी पढ़िए- Mumbai Indians के इस दिग्गज की अचानक हुई गुजरात टाइटंस में एंट्री, जितवा चुका है 2 ट्रॉफी

Mayank Yadav की चमकी किस्मत

Mayank Yadav

आईपीएल 2025 के पहले बीसीसीआई की तरफ से रीटेंशन पॉलिसी का ऐलान किया जा चुका है। जिसके तहत टीमों को अपनी टीम में से कुछ खिलाड़ियों को रीटेन करने का मौका मिल रहा है। ऐसे में पिछला सीजन लखनऊ सुपर जाइंट्स की तरफ से खेलने वाले मयंक यादव को टीम रीटेन करने का मन बना चुकी है। पिछले साल 20 लाख की राशि पाने वाले मयंक यादव को इस साल फ्रेंचाईजी से 14 करोड़ रुपये मिलेंगे।

जसप्रीत बुमराह से आगे निकले Mayank Yadav

Mayank Yadav

पिछले आईपीएल के सीजन में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 12 करोड़ रुपये मिल रहे थे। मयंक यादव (Mayank Yadav) को इस बार उनके भी ज्यादा धनराशि का ऑफर मिल रहा है। लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम उनको रीटेन करने का मन बना चुकी है और उनको 14 करोड़ रुपये में रीटेन किया जाएगा। मयंक यादव के अपनी पहचान एक तेज गेंदबाज के रूप में बनाई है और उन्होंने पिछले सीजन में 4 मैच ही खेले थे लेकिन इतने ही मैचों में हर किसी को अपना दीवाना बना लिया था।

टीम इंडिया में हुआ Mayank Yadav का डेब्यू

Mayank Yadav

साल 2024 के आईपीएल में जब मयंक यादव (Mayank Yadav) को पहली बार हर किसी ने लगातार 150 से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए देखा तो हर कोई हैरान रह गया। क्रिकेट जगत में हर तरफ उनके नाम के चर्चे हो गए। इस के बाद वो इंजर्ड हुए और आईपीएल में एक भी मुकाबला नहीं खेल पाए। लेकिन वापसी करते हुए उन्हें टीम इंडिया में केलने का मौका दिया गया। इस सीरीज के तीनों मैचों में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और हर किसी को एक बार फिर से अपनी प्रतिभा से रूबरू करवाया।

यह भी पढ़िए- KL Rahul को किया बाहर, तो इन 3 खिलाड़ियों को LSG ने किया रिटेन, यहां देखिए पूरी लिस्ट

Tagged:

IPL 2025 lucknow Supergiants Mayank Yadav
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.