आईपीएल 2025 को लेकर सभी टीमें मैनेजमेंट में बदलाव करती हुई नजर आ रही हैं। इसी के साथ किन खिलाड़ियों को रीटेन करना और किन खिलाड़ियों को छोड़ना है इसको लेकर भी रणनीतियां बनाई जा रही हैं। अब खबर सामने आ रही है कि केएल राहुल (KL Rahul) को लखनऊ सुपर जाइंट्स ने छोड़ने का फैसला कर लिया है।
सामने आ रही जानकारी के अनुसार लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम केएल राहुल को रीटेन नहीं करना चाह रही है। लेकिन अगर केएल राहुल (KL Rahul) को रीटेन नहीं किया जाएगा तो ऐसे में किन खिलाड़ियों को लखनऊ की टीम रीटेन करने के लिए जाएगी, आइए आपको बताते हैं।
यह भी पढ़िए- मिनी IPL में खेलेगी जीजा-साले की जोड़ी, चेन्नई फ्रेंचाइजी में दिखेगा जलवा, भाईयों के बाद इस जोड़ी पर होगी फैंस की नजर
KL Rahul होंगे LSG से बाहर
आईपीएल के आगामी सीजन से पहले लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम ने केएल राहुल को टीम से बाहर करने का मन बना लिया है। केएल राहुल साल 2022 से लखनऊ के कप्तान बने हुए हैं लेकिन उनकी कप्तानी में टीम ने एक भी आईपीएल का फाइनल तक नहीं खेला है। बतौर खिलाड़ी उनका प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है लेकिन टीम को जिता पाने में वो हमेशा नाकाम रहे हैं। इसी के चलते अब टीम मैनेजमेंट ने उनको आगामी सीजन के लिए टीम से बाहर करने का मन बना लिया है।
इन 3 खिलाड़ियों को रिटेन करेगी LSG
केएल राहुल (KL Rahul) को अगर लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम की तरफ से रीटेन नहीं किया जाता है तो ऐसे कौन से खिलाड़ी होंगे जिन्हें लखनऊ की टीम रीटेन करेगी। निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई और तेज गेंदबाज मयंक यादव ऐसे खिलाड़ी होंगे जिनको लखनऊ की टीम रीटेन करेगी। उम्मीद जताई जा रही है कि केएल राहुल को बाहर करने के बाद पिछले सीजन में टीम के उपकप्तान रहे निकोलस पूरन को टीम की कमान सौंपी जा सकती है। निकोलस पूरन टीम में एक ताबड़तोड़ मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज की भूमिका निभाते नजर आते हैं।
किस टीम में बनेगी KL Rahul की जगह
लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम से बाहर होने के बाद केएल राहुल (KL Rahul) किस टीम के लिए सही विकल्प साबित हो सकते हैं। तो ऐसे में दो टीमों के नाम सामने आते हैं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू और पंजाब किंग्स। दोनों ही टीमों के लिए केएल राहुल (KL Rahul) पहले खेल चुके हैं। आगामी आईपीएल सीजन के लिए दोनों ही टीमों को कप्तान की जरूरत है तो ऐसे में ये दोनों टीमें केएल राहुल के पीछे जाती हुई नजर आ सकती हैं।
यह भी पढ़िए- Mumbai Indians के इस दिग्गज की अचानक हुई गुजरात टाइटंस में एंट्री, जितवा चुका है 2 ट्रॉफी