दिल्ली कैपिटल्स द्वारा गुरुवार को जारी आईपीएल 2025 रिटेंशन लिस्ट ने क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया है। फ्रेंचाइजी ने अपने पूर्व कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के साथ 9 साल का रिश्ता खत्म कर दिया है। अब नवंबर में होने वाली मेगा नीलामी में उनके लिए बड़ी बोली लगने की उम्मीद है। उन्हें खरीदने के लिए फ्रेंचाईजियों के बीच जंग देखने को मिल सकती है। इस बीच खबर आ रही है कि मेगा ऑक्शन में आईपीएल की एक सफल टीम ऋषभ पंत पर दांव लगा सकती है।
ऋषभ पंत की होगी इस टीम में एंट्री!
रिटेन्शन लिस्ट जारी कर देने के बाद सभी टीमें आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन की तैयारियों में लग गई हैं। नवंबर के अंत में इसका आयोजन किया जा सकता है। लेकिन इससे पहले भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
दिल्ली कैपिटल्स द्वारा रिलीज किए जाने के बाद उनके चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ने की खबरें सामने आ रही हैं। आईपीएल 2024 के दौरान से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएसके उन्हें अपने खेमे में शामिल कर सकती है। वहीं, अब चेन्नई के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज और एमएस धोनी के करीबी दोस्त सुरेश रैना ने भी इस मामले पर बड़ा हिंट दिया है।
पूर्व खिलाड़ी ने किया खुलासा
सुरेश रैना ने जानकारी दी कि वह आईपीएल 2025 रिटेंशन की डेडलाइन से पहले दिल्ली में एमएस धोनी से मिले थे। उस दौरान उनके साथ ऋषभ पंत भी मौजूद थे। उन्होंने आगे बताया कि जल्द ही आपको कोई पीली जर्सी पहने हुए नजर आ सकता है।
सुरेश रैना के इस बयान के बाद ऋषभ पंत के चेन्नई सुपर किंग्स में जाने की खबरें तेज हो गई है। पूर्व खिलाड़ी का कहना है कि उन्हें टीम में जोड़ने के लिए खुद एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स से बातचीत कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक फ्रेंचाइजी ने इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
इस वजह से दिल्ली से अलग हुए ऋषभ पंत
दिल्ली कैपिटल्स द्वारा ऋषभ पंतको रिलीज करना एक बड़ा फैसला था। हालांकि, पिछले कुछ समय से इसको लेकर कई खबरें आ रही थी। दिल्ली कैपिटल्स की स्वामित्व का ढांचा काफी जटिल है। सह-मालिकों जीएमआर और जेएसडब्ल्यू को दो-दो वर्षों के लिए प्रबंधन नियंत्रण मिला है।
आईपीएल 2024 खत्म होने के बाद ही जीएमआर एक्शन में आ गई और उन्होंने कोचिंग स्टाफ में बड़े बदलाव किए। उन्होंने पूर्व कोच रिकी पोंटिंग और क्रिकेट निदेशक सौरव गांगुली के साथ साथ रिश्ता तोड़ा और वेणुगोपाल राव को क्रिकेट डायरेक्टर बनाया। सूत्रों की माने तो टीम मैनेजमेंट के इन फैसलों से ऋषभ पंत बिल्कुल भी खुश नहीं हुए और उन्होंने नए कोचिंग स्टाफ के साथ काम करने से मना कर दिया।
यह भी पढ़ें: IPL Mega Auction से पहले 5 कप्तानों से छिनी कप्तानी, टीम ने एक झटके में दिखाया बाहर का रास्ता
यह भी पढ़ें: "बचपन से मैं विराट भैया को", Nitish Kumar Reddy ने कोहली के लिए कही दिल की बात, बताया उनके बचपन का सपना