टीम इंडिया को नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) के रूप में एक उभरता हुआ ऑल राउंडर मिला है जो बॉलिंग और बैटिंग में भारत को मैच जीताने का दमखम रखता है. रेड्डी ने हाल में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में कमाल की बैटिंग. उन्होंने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से महफिल लूट ली. वहीं अब चयनकर्ताओं ने उन्हें अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल किया है. नीतीश कुमार रेड्डी ने इस सीरीज से पहले स्टार विराट कोहली को लेकर अपने दिन बात सांझा की.
Nitish Kumar Reddy ने विराट कोहली को लेकर कही ये बात
विराट कोहली इस समय दुनिया से सबसे महान बल्लेबाजों में एक हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि सचिन तेंदुलकर के बाद किसी खिलाड़ी क्रिकेट प्रेमियों के दिल में जगह बनाई है तो वह किंग कोहली है. उन्हें क्रिकेटर्स भी अपना रोल मॉडल मानते है. उनके साथ खेलने का सपना देखते हैं. जबकि गेंदबाज उनका विकेट अपने गोल्ड विकेट में शामिल करना चाहते हैं. वहीं नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने विराट को लेकर एक बड़ा खुसाला किया. उन्होंने बताया कि,
"जब मैं 13-14 साल का था, तो मैं अपनी उम्र का हिसाब लगाता था और देखता था कि मैं कब विराट भैया के साथ खेल सकता हूँ.अब मैं उनके साथ खेलने के अपने सपने के करीब हूँ. वह मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा और मेरे आदर्श हैं."
Nitish Kumar Reddy said "When I was 13-14 years old, I used to calculate my age and see when I could realistically play alongside Virat bhaiya. I'm now closer to my dream of playing alongside him. He's my biggest Motivation & my idol". [Cricket. Com] pic.twitter.com/J0zbHRiuIV
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 31, 2024
बार्डर गावस्कर ट्रॉफी में विराट के साथ मिल सकता खेलने का चांस
नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था. चयनकर्ताओं ने उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू का मौका दिया. उन्होंने इस मौके को दोनों हाथों से लूट लिया. उन्होंने 74 रनों की धमाकेदार विस्फोटक पारी खेली. इतना नहीं गेंदबाजी करते हुए 23 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए.
जिसके बाद उनका सिलेक्शन टेस्ट सीरीज के लिए हुए है. उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. इसके अलावा जो सपना उन्होंने 13-14 साल की उम्र में विराट कोहली के साथ साथ खेलने का देखा था. उनका वो सपना इस सीरीज में पूरा हो सकता है.