ऋषभ (कप्तान), केएल, यशस्वी, जसप्रीत....गुवाहाटी टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-XI आई सामने

Published - 21 Nov 2025, 02:46 PM | Updated - 21 Nov 2025, 02:58 PM

Team India

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। अब दूसरा टेस्ट मैच गुवाहाटी के मैदान पर 22 नवंबर से खेला जाना है। इस दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम (Team India) के सामने अपना टीम कॉम्बिनेशन को बेहतर बनाने की चुनौती है।

इसी बीच गुवाहाटी टेस्ट के लिए भारतीय टीम (Team India) की प्लेइंग इलेवन का ऐलान हो गया है। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर किन खिलाड़ियों को टीम में जगह मिल सकती है।

गुवाहाटी टेस्ट के लिए सामने आई Team India की प्लेइंग 11

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच गुवाहाटी के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर से खेला जाना है। इस बड़े टेस्ट मुकाबले से पहले भारतीय टीम (Team India) की प्लेइंग इलेवन सामने आ गई है जिसमें टीम का कप्तान इस टेस्ट मैच के लिए बदला गया है। शुभमन गिल चोटिल होकर इस मुकाबले से बाहर हो चुके हैं।

ऋषभ पंत करेंगे टीम की कप्तानी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में अगर भारतीय टीम (Team India) की कप्तानी की बात की जाए तो टीम के कप्तानी की जिम्मेदारी इस मुकाबले में ऋषभ पंत के कंधों पर रहने वाली है। गिल बाहर हो चुके हैं और कप्तानी की जिम्मेदारी उप कप्तान ऋषभ पंत के कंधों पर रहेगी। उन्होंने कोलकाता टेस्ट में भी टीम की कमान संभाली थी लेकिन टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

यह भी पढ़ें: IND vs SA, WEATHER REPORT: बारिश बनेगी विलेन या फैंस उठाएंगे पूरे मैच का लुत्फ? जानिए कैसे रहेगा पांचों दिन मौसम का हाल

रेड्डी और सुदर्शन की हो सकती है टीम में वापसी

गुवाहाटी टेस्ट मैच में भारतीय टीम (Team India) में बदलावों की बात की जाए तो कप्तान शुभमन गिल के चोटिल होने के बाद इस मुकाबले में नंबर चार पर बाएं हाथ के बल्लेबाज साईं सुदर्शन को मौका दिया जा सकता है। कोलकाता टेस्ट में उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया था, लेकिन अब उन्हें टीम की मौका दिया जा सकता है।

इसके अलावा टीम में अक्षर पटेल के स्थान पर नीतीश कुमार रेड्डी की टीम में वापसी हो सकती है। पहले टेस्ट में अक्षर पटेल को मौका मिला था, लेकिन इस मुकाबले के लिए नीतीश कुमार रेड्डी को उनके रिप्लेसमेंट के रुप में टीम में जगह दी जा सकती है.

इन खिलाड़ियों का मिल सकती है टीम में जगह

इसके अलावा अगर भारतीय टीम (Team India) की बात की जाए तो यशस्वी जायसवाल और राहुल पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं। नंबर तीन पर वाशिंगटन सुंदर, नंबर चार पर साईं सुदर्शन, नंबर पांच पर कप्तान ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं. इस मुकाबले में वह कप्तान और विकेटकीपर की भूमिका भी निभाएंगें.

वही टीम की गेंदबाजी क्रम की बात की जाए तो इसमें कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज नजर आ सकते हैं.

गुवाहाटी टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर, साईं सुदर्शन, ऋषभ पंत (कप्तान) ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

यह भी पढ़ें: लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे ईशान किशन पर बोर्ड हुआ मेहरबान, गुवाहाटी टेस्ट से पहले बनाया अचानक कप्तान

Tagged:

team india kl rahul IND VS SA yashasvi jaiswal rishabh pant
CA Hindi News

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

गुवाहाटी टेस्ट में ऋषभ पंत भारतीय टीम की कप्तानी कर सकते हैं।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से शुरू होगा।