इंडियन प्रीमियर लीग और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विस्फोटक बल्लेबाजी कर रिंकू सिंह (Rinku Singh) क्रिकेट फैंस के दिलों में अपनी जगह बनाई है। निचले क्रम में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से उन्होंने खुद को एक फिनिशर के रूप में साबित किया है। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें रिटेन करने के लिए 13 करोड़ रुपए खर्च कर दिए थे। वहीं, अब उन्होंने अपनी बल्लेबाजी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने बताया है कि वह आईपीएल 2025 के लिए नई योजना तैयार कर रहे हैं।
बल्लेबाजी पर नहीं कर रहे हैं रिंकू सिंह फोकस?
21 दिसंबर से शुरू हो रहे विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) उत्तर प्रदेश की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं। हाल ही में उन्होंने यूपी टी20 लीग में मेरठ मेवरिक्स का नेतृत्व किया था, जिसके बाद यूपी क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं, अब कप्तानी मिलने के बाद उन्होंने बड़ा बयान दिया है। एक इंटरव्यू के दौरान रिंकू सिंह बताया कि वह बल्लेबाजी को अलावा गेंदबाजी पर भी ध्यान दे रहे हैं।
गेंदबाजी पर दे रहे हैं ध्यान
उत्तर प्रदेश की कप्तानी मिलने के बाद रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने कहा कि वह फुल पैकेज खिलाड़ी बनने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने खुद खुलासा करते हुए कहा,
“मैंने यूपीटी20 लीग में ऑफ स्पिन गेंदबाजी में भी अपना हाथ आजमाया था। मौजूदा समय में सभी टीमें एक खिलाड़ी से एक फुल पैकेज की मांग करता है, एक ऐसा क्रिकेटर जो बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग भी कर सके। अब मैं अपनी गेंदबाजी पर भी ध्यान दे रहा हूं। जब मैंने पिछले साल आईपीएल में लगातार पांच छक्के लगाए थे तो मैंने टीम इंडिया का हिस्सा बनने के बारे में सोचा भी नहीं था।”
KKR के कप्तान बनने को लेकर कही ये बात
रिंकू सिंह ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि आईपीएल 2023 में बैक टू बैक पांच छक्के लगाना उनके करियर का गेम चेंजर साबित हुआ है। उन्होंने कहा,
“वह मेरे जीवन का सबसे बड़ा गेम चेंजर साबित हुआ। अब भी मुझे लगता है कि अगर भगवान ने मेरे लिए कुछ तय किया है तो वो मुझे जरूर मिलेगा, लेकिन साथ ही, मुझे अपने काम पर भी कड़ी मेहनत करने की जरूरत है।”
गौरतलब है कि रिंकू सिंह (Rinku Singh) को कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है। श्रेयस अय्यर के टीम से बाहर हो जाने के बाद से ही फ्रेंचाइजी अपने नए कप्तान की खोज में है। बतौर बल्लेबाज उन्होंने केकेआर के लिए शानदार प्रदर्शन किया है।