श्रीलंका टी20 सीरीज के लिए लप्पू सी 15 सदस्यीय टीम फिक्स! सूर्या-हार्दिक को आराम, ये खिलाड़ी बना कप्तान

टीम इंडिया (Team India)की कप्तानी फिलहाल टी20 में सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं। रोहित शर्मा के टी20 वर्ल्ड कप से संन्यास लेने के बाद उन्हें यह जिम्मेदारी मिली है।

author-image
Nishant Kumar
New Update
  Team India, India vs Sri Lanka , ind vs aus

Team India, India vs Sri Lanka , ind vs aus

Team India: टीम इंडिया की कप्तानी फिलहाल टी20 में सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं। रोहित शर्मा के टी20 वर्ल्ड कप से संन्यास लेने के बाद उन्हें यह जिम्मेदारी मिली है। वे 2026 टी20 वर्ल्ड कप तक भारत की कप्तानी करेंगे। इसके बाद कप्तानी में बदलाव होगा। टी20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद भारत की टीम को कई टी20 सीरीज खेलनी हैं। इसमें श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज भी शामिल है। ऐसे में इस सीरीज में बदलाव देखने को मिलेंगे। आइए आपको बताते हैं कि बीसीसीआई श्रीलंका के खिलाफ किस तरह की टीम उतारेगी

श्रीलंका के खिलाफ ये खिलाड़ी बन सकता है कप्तान 

ruturaj gaikwad

एफटीपी के मुताबिक, श्रीलंकाई टीम दिसंबर 2026 में भारत (Team India) दौरे पर आने वाली है। इस दौरान श्रीलंका और भारत के बीच सीमित ओवरों की सीरीज खेली जानी है। इस बीच अगर टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम की बात करें तो कप्तानी में बदलाव तय है।

 इस बात की संभावना ज्यादा है कि ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी मिल सकती है। बता दें कि शुभमन गिल टी20 में कुछ खास नहीं कर पाए हैं। ऐसे में उन्हें टी20 की कमान मिले। इसकी संभावना कम है। यही कारण है कि ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी मिल सकती है।

तिलक वर्मा को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी 

श्रीलंका के खिलाफ अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो उपकप्तानी तिलक वर्मा को दी जा सकती है। क्योंकि वह शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। मालूम हो कि तिलक ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो शतक लगाए थे। अगर वह आगे भी ऐसा ही प्रदर्शन दिखाते हैं तो उन्हें भारत (Team India) की टी20 की उपकप्तानी मिल सकती है। इसके अलावा अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो श्रीलंका के खिलाफ भारत की टीम में ईशान किशन का चयन हो सकता है। उनके अलावा संजू सैमसन भी विकेटकीपर की पसंद होंगे। 

हार्दिक पांड्या को मिलेगा आराम?

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑलराउंडरों की बात करें तो हार्दिक पांड्या को आराम मिल सकता है, उनकी जगह नीति कुमार रेड्डी और रमनदीप सिंह के साथ शिवम दुबे को चुना जा सकता है। उनके अलावा गेंदबाजों की बात करें तो स्पिनरों में वरुण चक्रवती के साथ वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल को चुना जा सकता है। तेज गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा आवेश खान को मौका मिल सकता है।

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team India की संभावित स्क्वाड 

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), ईशान किशन, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, रियान पराग, नीति कुमार रेड्डी, रमनदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और आवेश खान

ये भी पढ़िए : इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, कोच गंभीर के सबसे बड़े दुश्मन को भी जगह

team india India vs Sri Lanka ind vs aus