IPL 2025 से पहले हुआ बड़ा ऐलान, KKR के स्टार रिंकू सिंह बनाए गए नए कप्तान, तो इस खिलाड़ी को मिली उपकप्तानी

भारतीय और कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने पिछले कुछ समय में धुआंधार प्रदर्शन कर अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है। आईपीएल और डोमेस्टिक क्रिकेट में बल्ले से धमाल मचाने के बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में...

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Rinku Singh

भारतीय और कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने पिछले कुछ समय में धुआंधार प्रदर्शन कर अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है। आईपीएल और डोमेस्टिक क्रिकेट में बल्ले से धमाल मचाने के बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी अपनी काबिलियत साबित की है। यही वजह है कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रिंकू सिंह (Rinku Singh) को 13 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया है। वहीं, अब उनकी किस्मत चमकक गई है और उन्हें टीम की कमान सौंपी गई है, जबकि उपकप्तानी की रेस में ये खिलाड़ी बना हुआ है।

रिंकू सिंह को मिली कप्तानी 

rinku singh

27 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने बीते समय में अपनी तूफ़ानी बल्लेबाजी से सभी सभी के दिलों में जगह बनाई है। निचले क्रम में आक्रमक प्रदर्शन कर उन्होंने उपयोगिता साबित की और टीम इंडिया में एंट्री के दरवाजे खटखटाए। वहीं, अब क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपने का फैसला किया है। दरअसल, उत्तर प्रदेश क्रिकेट बोर्ड ने रिंकू सिंह को विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के लिए टीम का कप्तान नियुक्त किया है। वह पहली बार राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में सीनियर टीम की कमान संभालते नजर आएंगे। 

सीनियर खिलाड़ी आएंगे रिंकू सिंह की कप्तानी में खेलते नजर 

विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) रिंकू सिंह (Rinku Singh) की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि भुवी को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। हाल ही में उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदर्शन का नेतृत्व किया था। हालांकि, उनकी अगुवाई में टीम का प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। बता दें कि रिंकू सिंह ने इस साल खेली गई यूपी टी20 लीग मे मेरठ मेवरिक्स की कप्तानी की थी। इस दौरान बतौर बल्लेबाज उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया। नौ मैच में 161.54 के स्ट्राइक रेट से उनके बल्ले से 210 रन निकले। 

KKR की मिलेगी कप्तानी?

गौरतलब है कि रिंकू सिंह (Rinku Singh) की कप्तानी में मेरठ मेवरिक्स ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए यूपी टी20 लीग 2024 का खिताब अपने नाम किया। उनकी अगुवाई में खिलाड़ियों अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते दिखाई दिए थे। इसके बाद से ही उन्हें आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है। श्रेयस अय्यर को रिलीज कर देने के बाद से ही फ्रेंचाइजी अपने नए कैप्टन की खोज में है। रिंकू सिंह ने आईपीएल के 46 मैच किए 40 पारियों में चार अर्धशतक किए मदद से 893 रन बनाए हैं। 

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार! बुमराह कप्तान, 2 खिलाड़ियों की सालों बाद वापसी

यह भी पढ़ें: अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया फिक्स! 365 दिन बाद इस खिलाड़ी की वापसी, तो एक साथ 3 नए नवेले खिलाड़ियों का डेब्यू

Vijay Hazare IPL 2025 bhuvneshwar kumar Rinku Singh