WI vs BAN: बांग्लादेश की टीम क्रिकेट के सभी फॉर्मेट की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर गई थी। इस कड़ी में दोनों के बीच टी20 सीरीज खेली गई, जिसमें मेहमान टीम ने 3-0 से जीत दर्ज की। सीरीज का तीसरा मैच 19 दिसंबर को खेला गया, जिसे बांग्लादेश ने एकतरफा अंदाज में 80 रनों से जीत लिया।
इस सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 147 रन बनाए थे। फिर दूसरे मैच में बांग्लादेश की टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई लेकिन उसके गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज की पूरी टीम को 102 रनों पर आउट कर सीरीज अपने नाम कर ली।
WI vs BAN तीसरे मैच मेहमान टीम का जोरदार प्रदर्शन
बांग्लादेश और वेस्टइंडीज (WI vs BAN) के बीच सीरीज के तीसरे मैच में बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया। बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कप्तान 14 रन बनाकर आउट हुए। फिर सलामी बल्लेबाज परवेज हुसैन इमोन ने खेल को संभाला और टीम के लिए 39 रन बनाए। लेकिन असल खेल जाकिर अली ने बल्ले से दिखाया। उनके द्वारा मैच में खेली गई तूफानी पारी सबका ध्यान खीचा। साथ ही उन्होंने टीम के लिए सर्वाधिक स्कोर बनाया।
जाकिर अली ने खेली 72 रनों की आतिशी पारी
जाकिर अली ने टीम के लिए 72 रनों की पारी खेलकर टीम में अहम योगदान दिया। मेहंदी मिराज ने टीम के लिए 29 रनों की अहम पारी खेली। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए। गेंदबाजी में वेस्टइंडीज (WI vs BAN) के लिए सबसे ज्यादा विकेट रोमारियो शेफर्ड ने लिए। उन्होंने दो विकेट लिए, उनके अलावा अल्जारी जोसेफ ने एक विकेट लिया। लेकिन उन्होंने 4 ओवर में 59 रन दिए।
वेस्टइंडीज की टीम महज 109 रन पर ढेर हुई
189 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीमका कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहा। वेस्टइंडीज टीम के लिए सबसे ज्यादा रन रोमारियो शेफर्ड ने बनाए हैं। टीम के लिए रोमारियो शेफर्ड ने 33 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं बल्ले से दिखा सका।
नतिजन पूरी वेस्टइंडीस टीम बांग्लादेश (WI vs BAN)के गेंदबाजों के समने सिर्फ 109 रन पर ढेर हो गई। साथ ही तीसरा मुकबला हार गई। साथ ही श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप का भी सामना करना पड़ा।
गेंदबाजों की बात करें तो टीम के लिए रिशाद हुसैन ने 3 विकेट लिए, जबकि तस्कीन अहमद और मेहंदी हसन ने दो-दो विकेट लिए। तंजीम हसन साकिब और हसन महमूद दोनों ने 1-1 विकेट लिया।
ये भी पढ़िए : लगातार हो रही बेइज्जती से तंग आ गए पृथ्वी शॉ, अचानक भारत छोड़ इस देश की टीम से किया कॉन्ट्रैक्ट