KKR ने चुन लिया अपना नया कप्तान, इस नए-नवेले भारतीय खिलाड़ी को मिलनी वाली है कमान

आईपीएल 2025 मेगा नीलामी से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को रिलीज कर सबको चौंका दिया है। पिछले सीजन उनकी अगुवाई में टीम एक दशक बाद ट्रॉफी जीत पाई थी।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
shreyas iyer  KKR

आईपीएल 2025 मेगा नीलामी से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को रिलीज कर सबको चौंका दिया है। पिछले सीजन उनकी अगुवाई में टीम एक दशक बाद ट्रॉफी जीत पाई थी। पूरी संस्करण अपना दबदबा कायम रख केकेआर ने खिताब अपने नाम किया। इस प्रदर्शन के बावजूद शाहरुख खान की स्वामित्व वाली टीम ने श्रेयस अय्यर को आईपीएल 2025 के लिए रिटेन नहीं किया। ऐसे में अब कोलकाता को अपने नए कप्तान की तलाश है। खबर ही कि फ्रेंचाइजी युवा खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी सौंप सकती है। 

इस खिलाड़ी को बनाएगी KKR कप्तान!

 rcb,  kkr , srh , Mitchell Starc ,  IPL 2025

इंडियन प्रीमियर लीग के नए संस्करण यानी आईपीएल 2025 को लेकर हर रोज कोई न कोई नई खब सामने आ रही है। वहीं, जब से कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर को रिलीज किया है, तब से टीम के नए कप्तान को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। खबर है कि आईपीएल 2024 का खिताब जीतने वाली ये टीम (KKR) युवा भारतीय बल्लेबाज को कप्तान के पद पर नियुक्त कर सकती है। खबरों की मानें तो बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की टीम रिंकू सिंह (Rinku Singh) को कप्तान बनाने का फैसला कर सकती है।

टीम के लिए किया है शानदार प्रदर्शन 

आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ पांच गेंदों में बैक टू बैक पांच छक्के जड़ने वाले रिंकू सिंह ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। बतौर फिनिशर उन्होंने टीम को कई मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई है। पिछले संस्करण भी वह प्रभावशाली रहे थे। ऐसे में आईपीएल 2025 के लिए केकेआर कप्तान के लिए रिंकू सिंह का रुख कर सकती है। बता दें कि अगले सीजन के लिए कोलकाता ने उन्हें 13 करोड़ रुपए में रिटेन किया है। उनके अलावा आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और रमनदीप सिंह को भी टीम ने अपने साथ जोड़े रखा। 

अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से जीता सबका दिल  

गौरतलब है कि रिंकू सिंह लंबे समय से कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का हिस्सा है। साल 2018 में फ्रेंचाइजी ने 80 लाख रुपए देकर उन्हें अपने खेमे में शामिल किया था। हालांकि, आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले युवा बल्लेबाज को रिलीज कर दिया गया था। इसके बाद कोलकाता ने नीलामी में 55 लाख खर्च कर उन्हें दोबारा खरीद लिया। रिंकू सिंह ने निचले क्रम में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से खुद को एक शानदार फिनिशर साबित किया है। टी20 इंटरनेशनल में भी वह शानदार रहे हैं। 28 T20I मैच की 21 पारियों में उन्होंने 499 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 50 के आसपास का है। 

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हुआ 18 सदस्यीय टीम का ऐलान, शुभमन गिल बने कप्तान, तो एक साथ 5 विकेटकीपर को मौका

यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान को लेकर हुआ खुलासा, 4 साल बाद दोबारा इस भारतीय खिलाड़ी पर दिखाया भरोसा

Rinku Singh kkr IPL 2025 Mega auction IPL 2025