अर्जुन तेंदुलकर ने रच डाला इतिहास, रणजी ट्रॉफी में खोला पंजा, सिर्फ इतने रन देकर आधी टीम को किया OUT

Published - 13 Nov 2024, 12:29 PM

Arjun Tendulkar

महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को अभी तक अपनी काबिलियत साबित नहीं कर पाए हैं। अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी में सुधार लाने के लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा है। हाल ही में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2024-25 में युवा खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन हर किसी को प्रभावित किया। इस बीच अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से बवाल ही काट दिया। अर्जुन तेंदुलकर ने विपक्षी टीम पर कहर बरपाते हुए अपने प्रथम श्रेणी करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

अर्जुन तेंदुलकर की गेंदबाजी ने मचाया धमाल

Arjun Tendulkar

भारत में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। इस बीच सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी अपनी गेंदबाजी से दर्शकों को प्रभावित करते नजर आए। 13 नवंबर से पोरवॉरिम के मैदान पर अरुणाचल प्रदेश और गोवा के बीच हुई भिड़ंत में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से धमाल मचा दिया। टॉस जीतकर अरुणाचल के कप्तान नबम अबो ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो कि टीम के लिए गलत साबित हुआ। कोई भी बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा नहीं छू सका। अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) की गेंदबाजी के सामने आधी टीम ने घुटने टेक दिए।

अर्जुन तेंदुलकर के सामने टेके घुटने

अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने कहर ढाते हुए पांच सफलताएं हासिल की और आधी टीम को पवेलीयन वापिस भेज दिया। उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के शीर्ष पांच बल्लेबाजों का विकेट अपने नाम किया। 25 वर्षीय गेंदबाज ने 9 ओवर में 25 रन देकर पांच विकेट झटकी। यह उनके प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। इसके साथ ही अर्जुन तेंदुलकर ने वो उपलब्धि हासिल कर ली जो उनके पिता मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी नहीं कर सके। दरअसल, पूर्व भारतीय खिलाड़ी के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक भी कभी भी फाइव विकेट हॉल नहीं है।

अपने पिता से निकले आगे

गौरतलब है कि अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) पहले मुंबई के लिए खेलते थे। लेकिन वहां उन्हें अपनी उपयोगिता साबित करने के ज्यादा मौके नहीं मिले, जिसके चलते उन्होंने टीम बदलकर गोवा के लिए खेलने का फैसला किया। इसके अलावा उनका आईपीएल करियर भी कुछ खास नहीं रहा है। आईपीएल 2025 से पहले मुंबई इंडियंस ने भी उन्हें रिलीज कर दिया है। ऐसे में वह अब इस महीने होने वाली ऑक्शन में नजर आएंगे। इससे पहले फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार गेंदबाजी कर उन्होंने सबका ध्यान खींच लिया है। ऐसे में आगामी नीलामी में उन्हें खरीदने के लिए कई टीमें दांव लगा सकती है।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड से होने वाले 5 टेस्ट के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! रोहित-कोहली का फेयरवेल, तो अर्जुन तेंदुलकर का डेब्यू

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग न्यूज: मेगा ऑक्शन से पहले चैंपियन टीम ने खेला बड़ा दाव, IPL 2025 का खिताब जीतने के लिए इस दिग्गज को बनाया कोच

Tagged:

sachin tendulkar Ranji trophy Arjun Tendulkar
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.