ब्रेकिंग न्यूज: मेगा ऑक्शन से पहले चैंपियन टीम ने खेला बड़ा दाव, IPL 2025 का खिताब जीतने के लिए इस दिग्गज को बनाया कोच

Published - 13 Nov 2024, 11:30 AM

IPL 2025

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए जैसे-जैसे मेगा ऑक्शन की तारीख नजदीक आ रही है रोमांच बढ़ता ही जा रहा है। इस बार के मेगा ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं दिनके पीछे पैसों की बारिश होती दिखाई देने वाली है।

इसी बीच आईपीएल की चैम्पियन टीम ने अपने कोचिंग स्टाफ में बड़ा बदलाव किया है एक दिग्गज खिलाड़ी को टीम की कमान सौंपने का फैसला किया है। आइए आपको बताते हैं कि ये दिग्गज खिलाड़ी कौन है और इसके क्या जिम्मेदारी मिली है…

यह भी पढ़िए- टी20 में भारत के नए परमानेंट कप्तान का हुआ ऐलान, सूर्या नहीं गंभीर ने अपने ख़ास चेले को सौंपी जिम्मेदारी, 2026 टी20 वर्ल्ड कप तक संभालेगा कमान

गुजरात टाइटंस से जुड़ा दिग्गज खिलाड़ी

IPL 2025

आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले ही गुजरात टाइटंस की टीम इस बार कमर कसती हुई नजर आ रही है। गुजरात की टीम ने आगामी सीजन के लिए पूर्व भारतीय खिलाड़ी पार्थिव पटेल को असिसटेंट और बल्लेबाजी कोच बना दिया है। इसी के साथ पिछले सीजन की तरह ही आशीष नेहरा टीम के हेड कोच की भूमिका में नजर आएंगे और शुभमन गिल कप्तानी करेंगे। पार्थिव पटेल इससे पहले मुंबई इंडियंस की टीम के साथ टेलेंट स्काउट के तौर पर जुड़े हुए थे।

गुजरात ने 5 खिलाड़ियों को किया रीटेन

गुजरात टाइटंस की टीम ने इस बार मेगा ऑक्शन (IPL 2025) से पहले 5 खिलाड़ियों को रीटेन करने का मन बनाया है। पहले नंबर पर राशिद खान को 18 करोड़ रुपये के साथ रीटेन किया गया है। इसके बाद दूसरे नंबर पर कप्तान शुभमन गिल को 16.50 करोड़ रुपये में रीटेन किया है। साई सुदर्शन को टीम ने 8.50 करोड़ रुपये में रीटेन किया है। इसके बाद राहुल तेवतिया और शाहरुख खान को अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर 4 करोड़ रुपये में रीटेन किया है।

शुभमन की कप्तानी में कितनी तैयार होगी गुजरात

गुजरात टाइटंस की टीम के लिए आईपीएल का पिछला सीजन खराब रहा था। पहले दो सीजन में हार्दिक पांड्या टीम के कप्तान थे लेकिन पिछले सीजन में उन्होंने टीम का साथ छोड़ दिया और मुंबई इंडियंस की कमान संभाली थी। लेकिन इस सीजन में एक बार फिर से गुजरता की टीम शुभमन गिल की कप्तानी में वापसी करने के लिए तैयार होगी। मेगा ऑक्शन में टीम के पास खर्च करने के लिए पर्स में 69 करोड़ रुपये बचे हुए हैं। अगर इनका सही से इस्तमाल किया जाएगा तो एक अच्छी टीम बनाई जा सकती है।

यह भी पढ़िए- IND vs ENG: इंग्लैंड से होने वाले 5 टेस्ट के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! रोहित-कोहली का फेयरवेल, तो अर्जुन तेंदुलकर का डेब्यू

Tagged:

Parthiv Patel latest news Gujarat Titans IPL 2025 Mega auction IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.