टीम इंडिया को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज से पहले इंडिया ए की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और टीम इंडिया में शामिल कई खिलाड़ी इंडिया ए की तरफ से खेल रहे हैं। लेकिन इंडिया ए को दोनों ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
इंडिया ए की तरफ से एक खिलाड़ी ऐसा भी खेल रहा है जिसको हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का रिप्लेसमेंट भी माना जा रहा था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस खिलाड़ी का प्रजर्शन बेहद ही निराशजनक रहा है। ना तो ये खिलाड़ी विकेट ले पा रहा है और ना ही इसके बल्ले से रन निकल रहे हैं।
यह भी पढ़िए- 6,6,6,6,6,6,4,4,4..... रणजी खेलने पहुंचे रवींद्र जडेजा ने काटा उधम, खेली 331 रन की ऐतिहासिक पारी, जड़े 29 चौके 7 छक्के
हार्दिक पांड्या के रिप्लेसमेंट हुआ फ्लॉप
नितीश कुमार रेड्डी को टीम इंडिया में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का रिप्लेसमेंट माना जा रहा था लेकिन ऑस्ट्रेलिया में उनके खराब प्रदर्शन के बाद उनपर सवाल खड़े हो गए हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में नितीश कुमार रेड्डी को टीम में जगह दी गई है लेकिन इंडिया ए की तरफ से केलते हुए ना तो उनके बल्ले से रन निकले और ना ही गेंदबाजी में वो कुछ कमाल कर पाए। ऐसे में अब उनके प्रदर्शन और चयन पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि कहीं मैनेजमेंट ने उनको जल्दबाजी में तो टीम में शामिल नहीं कर लिया है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ना बल्लेबाजी ना गेंदबाजी
इंडिया ए की तरफ से खेलते हुए पहले मैच की दो पारियों में नितीश केवल 17 रन बना पाए तो वहीं उनको केवल 1 विकेट ही मिल पाया। इशके बाद दूसरे मैच में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा पहली पारी में उन्होंने 16 रन बनाए तो वहीं दूसरी पारी में वो 38 रन बनाकर आउट हो गए। तो वहीं गेंदबाजी की बात करें तो उन्हें एक विकेट भी नहीं मिला है। दोनों ही मैचों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा।
बांग्लादेश सीरीज में हुआ था डेब्यू
नितीश कुमार रेड्डी का हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में डेब्यू हुआ था। इस सीरीज में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था। लेकिन टी20 और टेस्ट क्रिकेट में काफी अंतर होता है हर खिलाड़ी के लिए दोनों ही फॉर्मेट में जगह बना पाना काफी मुस्किल होता है। बांग्लादेश सीरीज में नितीश ने 3 पीरियों में 45 की औसत से 90 रन बनाए थे। इसके अलावा उनको आईपीएल में सनराईजर्स हैदराबाद की तरफ से केलते हउए देखा गया था, जहा उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था।
यह भी पढ़िए- टीम इंडिया पर भारी बोझ बन गया हैं ये बुढ़ा खिलाड़ी, लेकिन संन्यास लेने से कर रहा साफ़ मना