MIvsDC, STAT REPORT: पहले क्वालीफायर मैच में बने 10 रिकॉर्ड, रोहित के बनाया एक शर्मनाक इतिहास
Published - 05 Nov 2020, 07:21 PM

आईपीएल के पहले क्वालीफायर मुकाबले में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल का आमना-सामना हुआ जिसमें मुंबई इंडियंस ने अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स को 57 रनों के अंतर से हरा दिया। इसी के साथ मुंबई फाइनल में पहुंच गई और दोनों टीमों के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के बदौलत मैच में कुल 10 शानदार दिलचस्प रिकार्ड बना।
मैच के दौरान बने 10 शानदार रिकॉर्ड
1. मुंबई इंडियंस की आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ या 15वीं जीत थी। अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 27 मैच खेले गए, जिसमें 12 मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने जीत हासिल की, वही 15 मैच मुंबई इंडियंस ने जीते।
2. मुंबई इंडियंस ने छठी बार आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई
3. रोहित शर्मा मैच के दौरान शून्य पर आउट होकर वापस पवेलियन लौटे, इसी के साथ अपने आईपीएल करियर में रोहित 13वीं बार शून्य पर आउट हुए उन्होंने आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार आउट होने में पार्थिव पटेल और हरभजन सिंह की बराबरी कर ली।
4. रोहित शर्मा मैच के दौरान गोल्डन डक का शिकार बने। साल 2017 के आईपीएल से पहले वह एक बार भी गोल्डन डक नहीं बने थे, लेकिन आईपीएल 2018 के बाद वह कुल 5 बार गोल्डन डक का शिकार हुए।
5. ट्रेंट बोल्ट ने मैच के दौरान पहले ही ओवर में दो विकेट हासिल किए। वह आईपीएल 2020 में पहले ओवर में सबसे ज्यादा 7 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए
6. ईशान किशन ने मैच के दौरान अपने आईपीएल करियर का सातवां अर्धशतक बनाया। यह उनके इस सीजन का चौथा अर्धशतक था।
7. सूर्यकुमार यादव ने मैच के दौरान 42 रन बनाते हैं अपने आईपीएल करियर के 2000 रन पूरे किए। वह आईपीएल में 2000 रन बनाने वाले 37 में बल्लेबाज बने।
8. सूर्यकुमार यादव ने मैच के दौरान अपने आईपीएल करियर का 11वां अर्धशतक लगाया। यह इस सीजन का उनका यह चौथा अर्धशतक था।
9. आईपीएल 2020 में पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट खोने वाली टीम
9 डीसी (शॉ 5, धवन 2, रहाणे 2)
3 एमआई / सीएसके
2 आरआर / एसआरएच / केकेआर
10. आईपीएल में सबसे कम रन पर पहले तीन विकेट
0/3 डीसी बनाम एमआई दुबई 2020 *
1/3 डेक्कन बनाम सीएसके ईस्ट लंदन 2009
1/3 केटीके बनाम डेक्कन कोच्चि 2011