सुपर संडे में आईपीएल 2021 का 39वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। हाईवोल्टेज मुकाबले में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया। परिणामस्वरूप पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने 166 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में मुंबई की टीम 111 के स्कोर पर ही सिमट गई और RCB ने 54 रनों से एक शानदार जीत दर्ज कर ली। इस जीत के साथ विराट की टीम टॉप-4 में बनी हुई है।
टॉस जीतकर MI ने किया फील्डिंग का फैसला
रविवार को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मुकाबले में रोहित शर्मा ने टॉस जीता। दुबई के मैदान पर उन्होंने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया और RCB को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इस मैच में मुंबई ने सौरभ तिवारी की जगह हार्दिक पांड्या को शामिल किया। वहीं RCB ने नवदीप सैनी, वनिंदु हसरंगा और टिम डेविड की जगह शाहबाज अहमद, डेन क्रिस्चियन और काइल जैमिसन की वापसी हुई।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (सी), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भारत (डब्ल्यू), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, शाहबाज अहमद, डेनियल क्रिश्चियन, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (सी), क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, एडम मिल्ने, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट।
RCB ने दिया 166 रनों का लक्ष्य
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल बिना खाता खोले ही आउट हो गए। हालांकि इसके बाद श्रीकर भरत और विराट कोहली के बीच 68 रनों की साझेदारी हुई। श्रीकर अच्छी लय में थे, तभी राहुल चाहर ने साझेदारी को तोड़ा और भरत को 32 (24) रन पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। कोहली ने शुरुआत तो तेज की थी, लेकिन फिर वह धीमी बल्लेबाजी करते हुए 51 (42) रन पर थे, तभी एडम मिल्न ने उन्हें आउट कर दिया।
कोहली ने अपनी पारी में 13 रन बनाते ही 10 हजार टी20 रन पूरे कर लिए। वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इसके बाद क्रीज पर आए एबी डिविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल मिलकर पावर हिटिंग कर रहे थे कि तभी 19वां ओवर लेकर आए जसप्रीत बुमराह। तेज गेंदबाज ने ओवर की तीसरी गेंद पर मैक्सवेल 56 (37) और चौथी गेंद पर डिविलियर्स को 11 (6) रन पर आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
बूम-बूम का ये ओवर RCB के लिए काफी महंगा साबित हुआ, क्योंकि 2 हिटर्स एक साथ आउट हो गए। फिर शाहबाज अहमद 1 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट का शिकार हुए। आखिर में क्रिस्चियन 1 और काइल जैमिसन 2 रन पर नाबाद पवेलियन लौटे। इसी के साथ RCB ने 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन बोर्ड पर लगाए। मुंबई की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 3, ट्रेंट बोल्ट, क्रुणाल पांड्या और राहुल चाहर ने क्रमश: 1-1 विकेट चटकाए।
54 रनों से हारी मुंबई इंडियंस
RCB के दिए 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस को अच्छी शुरुआत मिली क्योंकि क्विंटन डी कॉक और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की। मगर तभी डी कॉक 24 (23) चहल की गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल के हाथों कैच आउट हो गए। इसके बाद अर्धशतक की ओर बढ़ रहे रोहित शर्मा को ग्लेन मैक्सवेल ने 43 (28) पर चलता किया। इसके बाद ईशान किशन ने युजवेंद्र चहल ने 9 (12) पर आउट कर दिया। फिर क्रुणाल पांड्या को ग्लेन मैक्सवेल ने बोल्ड कर सिर्फ 5 रनों पर चलता किया।
सूर्यकुमार एक छोर से विकेट बचाकर खेलने का प्रयास कर रहे थे, तभी मोहम्मद सिराज ने चहल द्वारा कैच कराते हुए सूर्या को 8 (9) रन पर चलता कर दिया। इंजरी से वापसी कर रहे हार्दिक पांड्या का मैजिक भी नहीं चल सका। 17वां ओवर लेकर आए हर्षल पटेल ने उन्हें पहली ही गेंद पर 3 (6) रन पर चलता कर दिया। हार्दिक को आउट करने के बाद हर्षल ने अगली ही गेंद पर कीरोन पोलार्ड को बोल्ड कर 7 (10) पर चलता किया। राहुल चाहर आते ही लौट गए, क्योंकि हर्षल पटेल ने 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर उन्हें गोल्डन डक पर आउट किया। इसी के साथ हर्षल ने अपनी हैट्रिक पूरी की।
इसके बाद जसप्रीत बुमराह 5 (6) रन बनाकर चहल का शिकार हुए। 10वें विकेट के रूप में RCB के हर्षल पटेल ने एडम मिल्ने को बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर आउट कर दिया। इसी के साथ आरसीबी ने 54 रनों से एक बड़ी जीत दर्ज की है। इस दौरान हर्षल पटेल ने 4, चहल ने 3, ग्लेन मैक्सवेल ने 2 और मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया।