RCB vs KKR: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी KKR, गौतम गंभीर ने विराट कोहली को रौंदने के लिए उतारा तुरुप का इक्का
RCB vs KKR: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी KKR, गौतम गंभीर ने विराट कोहली को रौंदने के लिए उतारा तुरुप का इक्का

पंजाब किंग्स को कड़ी शिकस्त देने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB vs KKR) से होने जा रहा है। शुक्रवार को बैंगलोर के मैदान पर दोनों टीमें आमने-सामने हैं। शाम साढ़े सात बजे मुकाबले (RCB vs KKR) की पहली गेंद डाली जाएगी। लेकिन इससे आधे घंटे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तानों के बीच टॉस हुआ, जिसको जीतकर श्रेयस अय्यर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

RCB vs KKR: टॉस जीतकर कोलकाता ने चुनी गेंदबाजी 

  • शुक्रवार यानी 29 मार्च को इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण का दसवां मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम (RCB vs KKR) आमने-सामने है।
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच शाम साढ़े साथ से भिड़ंत होने वाली है। लेकिन इससे पहले कप्तानों को टॉस प्रक्रिया के लिए बुलाया गया।
  • टॉस का सिक्का जब उछाला तो वो कोलकाता कोलकाता नाइट राइडर्स के पक्ष में जाकर गिरा, जिसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

  • कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चार से करीबी जीत हासिल कर आईपीएल 2024 की शुरुआत शानदार अंदाज से की, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को अपने पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों कड़ी शिकस्त झेलनी पड़ी।
  • हालांकि, इसके बाद फ़ाफ डु पलेसिस की टीम ने धमाकेदार वापसी की और पंजाव किंग्स को अपने घर पर मात दी। वहीं, अब इस मुकाबले के बाद टीम का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होने जा रहा है।
  • मैच से पहले अगर दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स पर डाली जाए तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से 32 मुकाबलों में हुआ है। इसमें से 18 मैच केकेआर ने अपने नाम किए और 14 मैच में जीत आरसीबी ने दर्ज की।
  • लिहाजा, आईपीएल के इतिहास में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु पर हावी हुई है। बहरहाल, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच (RCB vs KKR) में जीत किस टीम की होगी।

RCB vs KKR: ऐसी है दोनों टीम की प्लेइंग-XI

बकौल श्रेयस अय्यर इस मैच में अनुकूल रॉय को मौका दिया गया है, जो अपने साथ अतिरिक्त गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी का भी विकल्प लेकर आते हैं। ऐसे में गौतम गंभीर की  ओर से ये मास्टरस्ट्रोक साबित हो सकता है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू प्लेइंग XI: फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद सिराज, मयंक डागर, यश दयाल।

कोलकाता नाइट राइडर्स XI: श्रेयस अय्यर, फिलिप साल्ट, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां