ऑक्शन के महीनेभर बाद मोहम्मद सिराज के जख्मों पर भी RCB ने छिड़का नमक, इस दिग्गज ने बताया क्यों किये गए बाहर

Published - 21 Dec 2024, 11:30 AM

Mohammed Siraj (5)

आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के लिए राइट टू मैच कार्ड (RTM Card) का इस्तेमाल नहीं करके सभी को चौंका दिया। 30 वर्षीय गेंदबाज ने लंबे समय तक आरसीबी का प्रतिनिधित्व किया है। इस दौरान उन्होंने टीम को कई अहम मुकाबलों में जीत भी दिलाई। इसके बावजूद बैंगलोर ने नीलामी में उन्हें खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। वहीं, अब इसको लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ने बताया कि फ्रेंचाइजी ने मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के लिए RTM Card का प्रयोग क्यों नहीं किया?

इस वजह से नहीं किया RCB ने मोहम्मद सिराज के लिए RTM Card का इस्तेमाल

Mohammed Siraj

आईपीएल 2024 के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने सिर्फ तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया था। कप्तान फ़ाफ डु प्लेसिस तमाम खिलाड़ियों को टीम ने रिलीज करने का फैसला लिया। मोहम्मद सिराज भी रिटेन्शन लिस्ट में अपनी जगह नहीं बना पाए थे। इसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि फ्रेंचाइजी उनके लिए आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर सकती है। लेकिन अब आरसीबी के क्रिकेट निदेशक मो बोबट ने खुलासा किया है कि मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) टीम की प्राथमिकता नहीं थी।

टीम की नहीं थे प्राथमिकता

मो बोबट ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो के साथ हुए एक इंटरव्यू बताया कि फ्रेंचाइजी ने मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को रिटेन न करने का फैसला बहुत सोच-समझकर लिया। उन्होंने खुलासा किया कि,

“सिराज ने आरसीबी के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और उन्हें छोड़ने का फैसला हमारे लिए बहुत कठिन था. लेकिन मेगा ऑक्शन में हमारी प्राथमिकता भुवनेश्वर कुमार को टीम में शामिल करना था. भुवी हमारी लिस्ट में सबसे ऊपर थे, और उन्हें खरीदने के लिए हमें रणनीतिक फैसले लेने पड़े. ऑक्शन में कई बार आपके फैसले परिस्थितियों पर निर्भर करते हैं. हमने सोचा था कि भुवी को हासिल कर पाएंगे, लेकिन ऑक्शन का क्रम और खर्च की योजना ऐसी रही कि हम सिराज के लिए राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर सके.”

IPL 2025 में होंगे इस टीम को हिस्सा

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) पिछले सात सालों से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का हिस्सा हैं। साल 2018 से वह इस फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े हुए थे। हालांकि, अब 30 वर्षीय गेंदबाज गुजरात टाइटंस के लिए खेलते नजर आएंगें। आईपीएल मेगा ऑक्शन में टीम ने उन्हें 12.25 करोड़ देकर खरीदा था। बता दे कि मोहम्मद सिराज सनराइर्जस के लिए भी खेल चुके हैं। 2017 में उन्होंने इस फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व किया था।

यह भी पढ़ें: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी के खुले किस्मत के दरवाजे, अचानक बोर्ड ने टीम में शामिल करने का किया फैसला

यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या का होगा टेस्ट कमबैक! मेलर्बन और सिडनी में बनेंगे इलेवन का हिस्सा, इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस

Tagged:

RCB Mohammed Siraj IPL 2025 IPL 2025 Mega auction
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर