हार्दिक पांड्या का होगा टेस्ट कमबैक! मेलर्बन और सिडनी में बनेंगे इलेवन का हिस्सा, इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट से दूर हैं। उन्होंने आखिरी बार 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के लिए टेस्ट खेला था। लेकिन, अब उनकी किस्मत चमक गई है वो जल्द ही ऑस्ट्रेलिया रवाना हो सकते हैं और....

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Hardik Pandya ,  R Ashwin, Team India,  Border Gavaskar Trophy

Hardik Pandya आखिरी दो मैचों में करेंगे वापसी!

Hardik Pandya: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट से दूर हैं। उन्होंने आखिरी बार 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के लिए टेस्ट खेला था। उस सीरीज के बाद उन्हें कभी टेस्ट में मौका नहीं मिला। लेकिन अब 6 साल बाद हार्दिक की टीम इंडिया में फिर से रेड बॉल क्रिकेट में वापसी होने जा रही है। वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी दो मैचों में भारत की टीम का हिस्सा हो सकते हैं। अब वह किस खिलाड़ी की जगह ले सकते हैं। आइए आपको बताते हैं?

Hardik Pandya आखिरी दो मैचों का हो सकते हैं हिस्सा

  Team India,  Nitish Kumar Reddy , Hardik Pandya

दरअसल हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में आर अश्विन की जगह ले सकते हैं, जिन्होंने हाल ही में अपने 14 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा है। आपको बता दें कि अश्विन ने तीसरे मैच के तुरंत बाद संन्यास की घोषणा करके सभी को चौंका दिया है। उनके संन्यास के बाद भारत को अगले दो मैचों के लिए एक खिलाड़ी की जरूरत होगी। हार्दिक इस जरूरत को पूरा कर सकते हैं।

आर अश्विन की जगह टीम में शामिल हो सकते हैं हार्दिक

अब सवाल यह उठता है कि आर अश्विन स्पिनर हैं और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर, तो फिर हार्दिक को क्यों चुना जा सकता है। तो इसका सीधा कारण यह है कि ऑस्ट्रेलिया की उछाल भरी पिच पर टीम इंडिया तीन स्पिनरों को मौका नहीं देगी। स्पिनर के तौर पर वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा भारत के पास पहले से ही उपलब्ध हैं। टीम इंडिया ऐसे में किसी तीसरे स्पिनर को मौका नहीं देगी, इसलिए पूरी संभावना है कि वे अश्विन की जगह किसी तेज गेंदबाज को भारत से बुलावा भेज सकते हैं, इस रोल में पां बिल्कुल फिट बैठते हैं। 

हार्दिक पांड्या साबित हो सकते हैं तुरूप का इक्का 

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) एक तेज गेंदबाज के तौर पर आर अश्विन की जगह एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। क्योंकि वे गेंद और बल्ले से काफी उपयोगी खिलाड़ी हैं। साथ ही अब तक खेले गए तीन मैचों में देखा गया है कि टीम इंडिया की गेंदबाजी काफी कमजोर नजर आई है। बुमराह को छोड़कर कोई भी गेंदबाज कुछ खास नहीं कर पा रहा है। सिराज गेंदबाजी में जरूर कुछ छोटे-मोटे योगदान दे रहे हैं। लेकिन तीसरे गेंदबाज के तौर पर सभी फेल ही रहे हैं। लेकिन हार्दिक इस कमी को पूरा कर सकते हैं क्योंकि वे विकेट टेकिंग गेंदबाज हैं।

डिस्क्लेमर: उपरोक्त खबर में दी गई जानकारी सिर्फ एक राय है। इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है।


ये भी पढ़िए : वनडे-टी20 और टेस्ट अब तीनों में होंगे भारत के अलग-अलग कप्तान, ये तीन प्लेयर संभालेंगे जिम्मेदारी

Border-Gavaskar trophy hardik pandya r ashwin team india ind vs aus