IPL 2025 से पहले इस फ्रेंचाइजी को लगा तगड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर
Published - 18 Mar 2025, 05:58 AM

Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL 2025) की शुरुआत से पहले खिलाड़ियों के बाहर होने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। ब्रायडन कार्से, अल्लाह ग़ज़नफ़र, लिज़ाद विलियम्स और उमरान मलिक के बाद अब एक और खूंखार खिलाड़ी के आईपीएल 2025 (IPL 2025) मिस करने की रिपोर्ट मिली है। इस क्रिकेटर की गैरमौजूदगी टीम के लिए तगड़ा झटका साबित हो सकती है। हाल ही में उन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से दर्शकों को प्रभावित किया और अपनी टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने में कामयाब रहे।
IPL 2025 से बाहर हुआ खूंखार खिलाड़ी
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के शुरू होने में चार दिन बचे हैं। 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 18वें सीजन का पहला मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले लगातार खिलाड़ियों के टीम से बाहर होने की खबरें सामने आ रही है। इस कड़ी में अफगानिस्तान के खूंखार ऑलराउंडर अजमतुल्लाह ओमरजाई का नाम भी जुड़ गया है। रिपोर्ट्स है कि स्टार खिलाड़ी को आईपीएल 2025 के शुरुआती मैच मिस कर सकते हैं। हालांकि, पंजाब किंग्स ने अभी तक इस मामले पर कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
विपक्षी टीम के लिए साबित हुआ है काल
बीते कुछ समय में अजमतुल्लाह ओमरजाई ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित किया है। अपनी इस फ़ॉर्म की बदौलत वह ‘वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर 2024’ का खिताब अपने नाम करने में कामयाब हुए। ऐसे में उनका बाहर होना पंजाब किंग्स के लिए तगड़ा झटका हो सकता है। सूत्रों की माने तो अजमतुल्लाह ओमरजाई के घर में कोई दिक्कत हो गई है, जिसकी वजह से उन्हें आईपीएल 2025 (IPL 2025) के शुरुआती एक महीने से बाहर होना पड़ा है। उम्मीद की जा रही है कि वे 20 मई तक भारत में होंगे।
मेगा ऑक्शन में मिला था नई टीम का साथ
आईपीएल 2025 (IPL 2025) मेगा ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने अजमतुल्लाह ओमरजाई को ड्रॉप करने का फैसला किया था, जिसके बाद प्रीति जिंटा की स्वामित्व वाली टीम ने 2.40 करोड़ रुपए खर्च कर उन्हें टीम में जगह दी। उनकी हालिया फ़ॉर्म देखने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वह आईपीएल के आगामी सीजन में पंजाब किंग्स की रीढ़ साबित हो सकते हैं।
लेकिन अब फ्रेंचाइजी को उनके टीम में शामिल होने के लिए एक महीने तक इंतजार करना पड़ेगा। बता दें कि अजमतुल्लाह ओमरजाई का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी शानदार प्रदर्शन रहा था। तीन मैच में गेंदबाजी करते हुए उनके हाथ सात विकेट लगी, जबकि बल्ले से 126 रन बना पाए।
यह भी पढ़ें: LIVE मैच में बवाल, युवराज सिंह से भिड़ा वेस्टइंडीज का ये फ्लॉप खिलाड़ी, हाथा-पाई की आई नौबत, VIDEO वायरल
यह भी पढ़ें: "उससे बड़ा कोई दुनिया में...", विराट कोहली को इस गेंदबाज से लगता है डर, IPL 2025 से पहले किया बड़ा खुलासा
Tagged:
Azmatullah Omarzai shreyas iyer PUNJAB KINGS IPL 2025