LIVE मैच में बवाल, युवराज सिंह से भिड़ा वेस्टइंडीज का ये फ्लॉप खिलाड़ी, हाथा-पाई की आई नौबत, VIDEO वायरल
Published - 17 Mar 2025, 06:01 AM

Yuvraj Singh और टीनो बेस्ट की बीच हुई ‘तू-तू, मैं-मैं’
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/17/AHGvYAHNLFBEZCCivYYe.jpg)
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 में विश्व के जाने माने क्रिकेटर्स खेल रहे हैं. फाइनल मैच इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच हुआ. जिसे भारत ने अंबाती रायुडू की शानदार 74 रनों की पारी के दम पर आसानी से जीत लिया. लेकिन, खिताबी मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज मैदान पर आपस में भिड़ गए. यह घटना भारत की पारी के 13 ओवर के दौरान घटी 7 रन बनाकर खेल रहे थे.
भारत को जीत के लिए 42 गेंदों में 35 रन रन चाहिए. इस दौरान दोनों युवी ओर टोनी के बीच सरगर्मिया बढ़ गई. दोनों खिलाड़ी काफी देर तक एक दूसरे साथ तू-ूत मैं,मैं करते हुए नजर आए. मामला इतना बढ़ गया था कि अंपायर और कप्तान ब्रायान लारा को बीच बचाव करने के लिए बीच में आना पड़ा. झगड़ा किस बात को लेकर हुआ यह क्लियर नही हो सका है बता दें कि नोकझोंक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है.
अंबाती रायुड़ू ने फाइनल में खेली मैच विनिंग पारी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/17/ZEQzkYMzgGY9qNYN1sW7.jpg)
अंबाती रायुडू ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 में कमाल की बल्लेबाजी की है. उन्होंने इंडिया मास्टर्स के लिए कई मैच विनिंग पारिया खेली. यादगार पारी उनके बल्ले से फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ आई. रायुडू ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 50 गेंदों में नाबाद 74 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 3 छक्के भी देखने को मिले. अंबाती को इस पारी के लिए पोस्ट मैच के बाद मैन ऑफ द मैच के खिताब से सम्मानित किया गया.
यहां देखें वीडियो
Lafda with Yuvraj vs Tino best ☠️ #IMLT20Final #YuvrajSingh #IMLT20
— CricFreak69 (@Twi_Swastideep) March 16, 2025
pic.twitter.com/FfPJTvOBVt
Tagged:
International Masters League yuvraj singh India vs West Indies