रोहित-विराट की वापसी, तो संजू को बड़ा मौका, इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे खेलने के लिए ऐसी होगी टीम इंडिया
Published - 17 Mar 2025, 03:39 AM

Table of Contents
भारतीय चयनकर्ता इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज का ऐलान कर सकते हैं. इस दौरे के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अहम किरदार अदा करने वाले खिलाड़ियों को मौका दिजा सकता है. जिसमें रोहित शर्मा एक बार फिर टीम को लीड करते हुए नजर आ सकते है. जबकि विराट कोहली भी इस सीरीज का हिस्सा होंगे,वहीं लंबे समय से बाहर चल रहे विकेटकीपर को बड़ा मौका मिल सकता है. आइए इस वनडे सीरीज से पहले भारत के संभावित दल पर एक नजर डाल लेते हैं.
Team India को इंग्लैंड के खिलाफ खेलने हैं 3 वनडे
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/16/zt33bs8n42NiWlpOgyfO.jpg)
टीम इंडिया (Team India) का इस साल का फ्यूचर टूर प्लान फिक्ड़ है. भारत को इस साल जून में इग्लैंड लिए रवाना है जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस बीच दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी. जिसका शेड्यूल जल्द सामने आ सकता है. वहीं इस सीरीज में बीसीसीआई प्रोपर टीम मैदान पर उतार सकता है. क्योंकि, भारत को साल 2027 में वनडे विश्व कप खेलना है. ऐसे में चयनकर्ता स्क्वाड में ज्यादा फेरबदल नहीं करना चाहेंगे.
रोहित शर्मा को मिल सकती है कमान
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी के बाद क्लीयर कर दिया है कि वह वनडे प्रारूप से संन्यास नहीं लेने वाले हैं. जिसके बाद साफ हैं कि चयनकर्ता रोहित को ही इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तान चुन सकते हैं. उनकी कप्तानी में भारत को 2 बार आईसीसी ट्रॉफी जीत चुका है. ऐस में यह सीरीज वनडे विश्व कप 2027 से पहले एक परीक्षण हो सकती है जहां खिलाड़ियों का कड़ा इम्तिहान होगा. अगर, अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो टीम में परमानेट जगह मिल सकती है.
संजू और ईशान के पास होगा बड़ा मौका
टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन लंबे समय से टीम का हिस्सा नहीं है. लेकन, इस सीरीज में उनकी वापसी के कयास लगाए जा रहे हैं. ईशान के पास सुनहारा मौका होगा कि वह आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करे और टीम इंडिया में अपने दावेदारी मजबूत करें, इसके अवाला शानदार फॉर्म में चल संजू सैमसन को भी स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था. उनके बल्ले से बैक टू बैक शतक देखने को मिले थे.
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया संभावित 15 सदस्यीय दल : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, संजू ,सैमसन (विकेटकीपर) ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर
यह भी पढ़े: इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 खेलने के लिए टीम इंडिया फिक्स, सूर्यकुमार यादव से इस वजह से छीनी गई कप्तानी
Tagged:
Virat Kohli Rohit Sharma Sanju Samson bcci Ind vs Eng