"उससे बड़ा कोई दुनिया में...", विराट कोहली को इस गेंदबाज से लगता है डर, IPL 2025 से पहले किया बड़ा खुलासा
Published - 17 Mar 2025, 06:59 AM

विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के सबसे महानतम बल्लेबाजों में एक हैं. वह सचिन तेंदुलक के बाद दुनिया में सबसे ज्यादा रन और शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में एक हैं. इस दौरान विराट ने दुनिया के कठिन से कठिन गेंदबाजों फेस किया है. लेकिन, फिर भी एक गेंदबाज ऐसा होता है जिसका सामना करने से डर या असहज महसूस होता है. वहीं आईपीएल 2025 से पहले किंग कोहली ने एक ऐसे गेंदबाज के नाम का खुलासा कर दिया. जिसका सामना करने पर उन्हें खुद चुनौती पेश आती है. आइए आपको बताते हैं उस महान गेंदबाज के बारे में...
इस गेंदबाज के सामने Virat Kohli को पेश आती हाै चुनौती
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. जहां फैंस को एक बार फिर विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान पर अपना जौहर दिखाते हुए नजर आएंगे.
लेकिन, किंग कोहली से एक इवेंट के दौरान पूछा गया कि अपनी जर्नी में कोई ऐसा गेंदबाज रहा है जिन्हें आपको परेशान किया और या आपको खेलने में चुनौतिया पेश आई हो. इस सवाल पर विराट ने दुनिया के महान गेंदबाद जसप्रीत बुमराह का नाम लिया, उन्होंने बुमरहा को सर्वश्रेष्ठ बॉलर बताते हुए कहा,
"जसप्रीत बुमराह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं. जब भी मैं उनका सामना करता हूं, तो मैं कहता हूं 'हां, यह मजेदार होगा वह मेरे लिए सबसे मजेदार और सबसे कठिन चुनौती हैं."
बुमराह के सामने IPL में सबसे ज्यादा बार गंवाया है विकेट
आईपीएल 2025 में एक बार बेस्ट वर्सिस बेस्ट की जंग देखने को मिलेगी. क्योंकि, एक तरफ दुनिया के महान बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) होंगे तो दूसरी ओर विश्व के सबसे खतरनाक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह. ऐसे में दोनों खिलाड़ियों के बीत बल्ले और गेंद बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. बता दें विराट ने आईपीएल काफी रन बनाए हैं.
लेकिन, जब भी उनका सामना बुमराह से हुआ तो उन्होंने उनका विकेट हासिल ही किया है. बता दे विराट कोहली आईपीएल में किसी गेंदबाज से सामने सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले है खिलाड़ी है तो वह जसप्रीत बुमराह है. जस्सी ने किंग कोहली को आईपीएल में 5 बार अपना शिकार बनाया है. जबकि संदीप शर्मा ने 7 बार कोहली को पवेलियन की राह दिखाई.
यह भी पढ़े: आईपीएल 2025 से पहले 62 साल के खिलाड़ी ने रचा इतिहास, संन्यास की उम्र पार करने के बाद किया डेब्यू
Tagged:
indian cricket team mi Virat Kohli jasprit bumrah RCB IPL 2025